Bigg Boss OTT Seventh Day: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की शुरुआत पिछले रविवार को हुई थी और तभी से शो में कंटेस्टेंट खूब हंगामा कर रहे हैं. पहले दिन से ही मिर्च मसाले के तड़के की डोज दर्शकों को मिल रही है. बात करें शनिवार को शो के सातवें दिन की तो वो भी वैसा ही रहा जैसा कि उम्मीद थी. यानी कि खूब हंगामेदार क्योंकि दिन की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई. सुबह-सुबह ही रात के बर्तनों को लेकर प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ी कि उन्होंने साफ कह दिया कि वो किसी की नौकर नहीं हैं. यानी दर्शकों को मॉर्निंग डोज मिल गई. 






मजेदार रहा पांचवे दिन का स्टैच्यू टास्क 
शनिवार को भी शो में स्टैच्यू टास्क खेला गया जो और भी मजेदार रहा. स्टैच्यू बने रिद्धिमा-करण, अक्षरा-प्रतीक और निशांत-मूस को हिलाने की खूब कोशिशें हुईं. खूब हंगामा हुआ लेकिन जीत मिली राकेश बापट की टीम को और इसका इनाम उन्हें बॉस मैन बनकर मिला. जी हां... जैसे ही टीम राकेश बापट को जीत मिली तो बिग बॉस ने राकेश बापट और शमिता शेट्टी को नया बॉस मैन और बॉस लेडी बना दिया, जिससे दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जीतने के बाद टीम ने शानदार खाना भी खाया जो बिग बॉस ने स्पेशली विजेता टीम के लिए भेजा था. 


आखिर क्यों रोईं नेहा भसीन
दिन की शुरुआत जहां बर्तनों की लड़ाई के साथ हुई थी तो दिन खत्म भी बर्तनों को लेकर लड़ाई पर ही हुआ. नेहा भसीन और मूस जटाना के बीच बर्तनों को लेकर तीखी बहस बाजी हुई, जिससे नेहा को काफी बुरा लगा और वो बहुत रोई भी.





पूरा घर इस दौरान नेहा भसीन को सपोर्ट करता हुआ दिखा, केवल प्रतीक और निशांत को छोड़कर. बिग बॉस ओटीटी लगभग 6 हफ्तों तक चलेगा लेकिन पहला ही हफ्ता इतना मजेदार रहा तो आने वाले हफ्तों का अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं.   


ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: टास्क जीतने के लिए हर हद हो रही है पार, स्विमिंग पूल में डाला सामान से भरा बैग! फिर मचेगा बवाल?