Bigg Boss OTT: बिग बॉस में जाते ही शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई लड़ाई
बिग बॉस ओटीटी के पहले दिन कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी के बीच फाइट हुई. प्रतीक ने सहजपाल और दिव्या अग्रवाल के बीच भी फाइट हुई. तीनों की ये लड़ाई खाने को लेकर हुई.
बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत लड़ाई के साथ ही हुई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल पहले ही दिन एक-दूसरे से भिड़ गए. ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में वह खाने को लेकर उससे लड़ती नजर आ रही हैं. जबकि उनकी कमेंट चिल्लाने की समझ से परे थे, उन्होंने एक प्वाइंट पर प्रतीक से कहा, "तुम बहुत अच्छे व्यवहार वाले नहीं हो."
इतना ही नहीं, प्रतीक सहजपाल की दिव्या अग्रवाल से भी बहस हो गई. उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उन्हें ड्यूटी नहीं दी जाती, तब तक वे अपने काम खुद करेंगे. हालांकि, दिव्या को लगा कि प्रतीकअपने लिए अलग से खाना बनाने के लिए 'एक्स्ट्रा राशन' का उपयोग करेंगे और इसके लिए सभी को कीमत चुकानी पड़ेगी.
दिव्या का दावा
दिव्या फिर प्रतीक पर गैस चूल्हे को पकड़ने के लिए चिल्लाई और उनसे कहा कि वह सबके लिए रोटियां बना लें. उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि कोई भी बिग बॉस का मालिक नहीं है. दिव्या ने तब दावा किया कि उन्हें(प्रतीक) उनके और उनके प्रेमी वरुण सूद की वजह से पॉपुलैरिटी मिली है.
View this post on Instagram
दिव्या को बोला मूर्ख
प्रतीक चिल्लाया, "सच में? क्या पॉपुलैरिटी मिली? क्या तुम पागल हो या क्या?" दिव्या ने उन्हें अपनी आवाज नीचे करने के लिए कहा. प्रतीक ने कहा, "नहीं करना मुझे प्यार से बात. तुम्हारा प्यार नहीं चाहिए मुझे, मैंने बहुत प्यार देखा, नकली है सारा प्यार. तुम नकली हो."
Khaane pe chhidi #PratikSehajpal aur #ShamitaShetty ke beech mein jung. Who do you think was right?
— Voot Select (@VootSelect) August 9, 2021
Watch their fight live on the #BiggBossOTT 24x7 live channel on #VootSelect.#ItnaOTT #BBOtt24x7 #BiggBossOTTVootSelect #Rubina #SidNaaz pic.twitter.com/y3SVbmAE5F
शमिता शेट्टी से हुई बहस
प्रतीक ने बिग बॉस ओटीटी प्रीमियर में भी शमिता के साथ भी बहस की. प्रतीक ने आपत्ति जताई जब उन्होंने कहा कि उसे कोरियाई पॉप और कोरियाई ड्रामा पसंद हैं." प्रतीक ने पूछा,"आपने अभी कहा था कि मेरे पास एक कोरियाई बाइव है और अब आप यह कहकर छुपाने की कोशिश कर रही हैं कि आपको कोरियाई म्यूजिक और ड्रामा पसंद हैं?"
जब शमिता ने कहा कि वह बहुत ज्यादा सोच रहा है, तो प्रतीक ने इस मुद्दे को छोड़ने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें-
मलयालम अभिनेत्री सरन्या शसी का 35 साल की उम्र में निधन, 10 साल से लड़ रही थी ब्रेन ट्यूमर से