Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी और मूस जट्टाना में हुई धक्का-मुक्की, दोनों के बीच जमकर हुई बहस, देखें वीडियो
'बिग बॉस ओटीटी' के लेटेस्ट एपिसोड में मूस जट्टाना और शमिता शेट्टी के बीच धक्का-मुक्की हुई और दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई. दोनों के बीच लड़ाई होते देख घरवाले बीच-बचाव करते हुए भी नजर आए हैं.

'बिग बॉस ओटीटी' का संडे वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शो में मूस जट्टाना और शमिता शेट्टी के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दिए. चक्की वाले टास्क के दौरान दोनों के बीच लड़ाई हुई. इसका वीडियो मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है.
वीडियो की शुरुआत शमिता शेट्टी और मूस जट्टा के बहस और धक्का-मुक्की के साथ होती है. मूस शमिता से कहती हैं,"तू उसके(निशांत भट्ट) ऊपर क्यों चढ़ रही है." ये बोलते हुए मूस शमिता को पीछे की तरफ पुश करती हैं, तभी शमिता भी मूस को धक्का मारती हैं. इसके सभी घरवाले दोनों के पास आकर बीच-बचाव करवाने लगते हैं.
धक्का लगने के बाद शमिता बहुत ही ज्यादा गुस्से हो जाती हैं. वह कहती हैं कि मूस ने उन्हें धक्का दिया और वह उन्हें आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने चेतावनी देती हैं. वहीं, मूस भी कहती हैं उन्होंने भी धक्का दिया है. फिर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू होती है. इतने में निशांत भी मूस का साथ देकर शमिता को बोलने लगते हैं.
अग्रेसिव दिखीं शमिता
शमिता बहुत ही गुस्से में होती हैं. नेहा भसीना और प्रतीक सहजपाल दोनों शमिता को शांत करवाते हैं. लेकिन वह काफी अग्रेसिव होती हैं. इस दौरान वह मूस को गाली भी देती हैं. निशांत भी शमिता को चुप रहने के लिए कहते हैं. इसके बाद मूस और शमिता के बीच दोबारा बहस होती है. मूस, शमिता से कहती हैं, "तू प्रतीक पर चढ़ी और और इस(निशांत) पर भी चढ़ी."
View this post on Instagram
रिद्धिमा पंडित और करणनाथ बाहर
वहीं, बाद में करण जौहर ने घर में एंट्री ली और अपने 'संडे का वार' शुरू किया. उन्होंने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को उनका पूरे हफ्ते का विवरण दिया और शमिता की साइड लेते दिखे. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया. वहीं, कल घर से रिद्धिमा पंडित और करणनाथ एलिमिनेट हो गए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

