Karan Johar Show: बिग बॉस ओटीटी के 'संडे का वार' एपिसोड में हमेशा की तरह कुछ हाई वोल्टेज ड्रामा देखा गया, जिसमें होस्ट करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स को उनके गलत कामों के लिए फटकार लगाई. शो की शुरुआत करण जौहर ने एक्टर राकेश बापट को उनकी हालिया टिप्पणी जिसमें उन्होंने 'सेक्सिस्ट' कमेंट किया था उसको लेकर फटकार लगाने से की. राकेश बापट ने घर में किसी कार्य के दौरान कहा था कि, ‘पुरुष शारीरिक रूप से महिलाओं की तुलना में अधिक मजबूत होते हैं..’ फिल्म निर्माता करण जौहर ने अभिनेता को फटकार लगाई कि उन्होंने ऐसा कैसे कहा कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में कमजोर हैं?






इम्यूनिटी टास्क के दौरान राकेश ने निशांत को कहा था कि, डिसएडवांटेज के लिए प्रतीक सहजपाल का नाम डालते हैं क्योंकि पुरुष शारीरिक रूप से महिलाओं की तुलना में 'मजबूत' होते हैं.’ उनकी यही टिप्पणी करण को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. इस बात को लेकर होस्ट करण जौहर काफी नाराज भी दिखाई दिए. अपनी टिप्पणी को 'सेक्सिस्ट' कहते हुए फिल्म निर्माता ने बापट से कहा, आपको कैसे लगा कि घर में महिलाएं पुरुषों की तुलना में शारीरिक रूप से कमजोर हैं? 






करण जौहर से असहमत होकर राकेश ने कहा कि टिप्पणी शारीरिक शक्ति के आधार पर की गई थी. मेरा इरादा ऐसा नहीं था. मैं महिलाओं से भरे घर में रहता हूं, मुझे पता है कि ये क्या है, ताकत क्या है और ये कहां से आती है. उस समय मैं केवल निशांत को समझाने के बारे में सोच रहा था. बाद में, करण जौहर ने शो में राकेश बापट के शमिता शेट्टी के साथ संबंधों के बारे में बात की. उन्होंने कहा हालिया बेवकूफी वाले तुम दोनों के झगड़े दर्शकों को बेहद परेशान कर रहे हैं.


इस पर शमिता ने कहा, ‘मैं खुद को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर कर रही हूं क्योंकि कैमरे पर यह सब दिखाना मेरे लिए अलग है. मैं सच में उन्हें पसंद करती थी. करण ने बाद में राकेश को पलायनवादी कहा और कहा, ‘राकेश का समाधान मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.’ पांच हफ्ते तक घर में रहने के बाद इस हफ्ते मूस जट्टाना बिग बॉस के घर से बेघर हुई.


Bigg Boss OTT: Karan Johar के शो से बाहर हुई Moose Jattana, Varun Sood ने गर्लफ्रेंड Divya Agarwal को किया सरप्राइज


Bigg Boss OTT: शो में एक दूसरे के बेहद करीब आए Neha Bhasin और Pratik Sehajpal, दिख रही है शानदार केमेस्ट्री, देखें तस्वीरें