'बिग बॉस ओटीटी' को आते हुए दो हफ्ते पूरे होने वाले हैं. इसका थीम अब तक के सभी सीजन्स से बिल्कुल अलग है. इसमें हर कंटेस्टेंट्स को अपने पार्टनर यानी कनेक्शन के साथ गेम खेलना है. इस बार थीम इस कनेक्शन पर ही आधारित है. 'बिग बॉस ओटीटी' की थीम लाइन 'स्टे कनेक्टेड' है. इसे करण जौहर होस्ट कर रहे है. 


करण जौहर ने जब 'बिग बॉस ओटीटी' की थीम  के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह इसके बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने कहा,"लाइफ में कनेक्शन जरूरी हैं. साथ ही, मुझे दूसरों के जीवन में क्यूपिड की भूमिका निभाना पसंद है. यह सिर्फ इतना है कि मुझे इस बार फीस मिल रही है!"


करण जौहर के इस जवाब से लगता है कि होस्टिंग के अलावा और एक मेंटर होने के नाते उनकी की और भी प्लानिंग हैं. बता दें कि शो के प्रीमियर एपिसोड में ही कंटेस्टेंट्स के बीच कनेक्शन बन गए थे. इसके लिए करण जौहर ने एक खास गेम के तहत लोगों कनेक्शन फिट करवाया. 






शो में इनके कनेक्शन


शो में रिद्धिमा पंडित और करणनाथ, अक्षरा सिंह और प्रतीक सहजपाल, मिलिंद गाबा और नेहा भसीन, शमिता शेट्टी और राकेश बापट, निशांत भट्ट और मूस जट्टाना और जीशान खान और दिव्या अग्रवाल का कनेक्शन है. शो के पहले दिन दिव्या अग्रवाल कनेक्शन नहीं बना पाईं थी. जीशान खान और शो से बाहर चुकी उर्फी जावेद का कनेक्शन था. 


कनेक्शन टूटने के बाद बाहर हुईं उर्फी जावेद


एक टास्क के दौरान जीशान खान ने उर्फी के साथ अपना कनेक्शन तोड़ दिया था और दिव्या अग्रवाल के साथ कनेक्शन बना लिया था. शायद इसकी वजह से भी उर्फी को शो से बाहर होना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें-


Afghanistan Crisis: एंजलीना जोली ने शेयर किया अफगानिस्तान की एक लड़की का लेटर, लोगों से की मदद करने की अपील


Raksha Bandhan Songs: इन बेहतरीन गानों के साथ बनाइए अपने रक्षाबंधन को और भी ज्यादा खास