Bigg Boss Ott: इस बार नई थीम के साथ डिजाईन किया गया है बिग बॉस का घर, ओमंग कुमार ने किया खास हिस्से का खुलासा
बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से शुरू हो चुका है. इस बार शो में हर साल से ज्यादा धमाल होने वाला है. शो के फैन्स इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटिड हैं.
टीवी का सबसे फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस ने ओटीटी पर अपनी दस्तक दे दी है. फैन्स भी इसके शुरू होने से काफी खुश नजर आ रहे हैं. हर बार का तरह इस बार भी बिग बॉस का घर बेहतरीन तरीके से डिजाईन किया गया है. बताया जा रहा है कि ओमंग कुमार ने घर को इस बार ओटीट के हिसाब से डिजाईन किया है.
ओमंग कुमार ने शेयर किया घर का डिजाईन
ईटाइम्स से बात करते हुए ओमंग कुमार ने बताया कि, इस बार बिग बॉस का घर बहुत सारे प्रिंट और रिबन के साथ जगमगाता हुए दिखेगा, जिससे ये कंटेस्टेंट को लिए छह हफ्तों के लिए कार्निवल जैसा दिखेगा. उन्होंने ये भी शेयर किया कि, घर में एक समकालीन प्यार होगा और इस बार पूरी तरह से अलग होगा.
आलीशान तरीके से हुआ घर डिजाईन
उन्होंने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि पहली बार बिग बॉस के घर में चारपाई होगी. उन्होंने घर के एक दिलचस्प पहलू के बारे में भी बताया. उन्होंने लिविंग रूम और बगीचे के बीच स्लाइडिंग दरवाजों का इस्तेमाल किया है जिससे दरवाजे खुलने पर घर बहुत ही शानदार लगता है.
कंटेस्टेंट को होगा वैकेशन जैसा फील
ओमंग कुमार ने कहा कि उन्होंने इस घर को एक अलग रूप देने की कोशिश की क्योंकि ये पहली बार ओटीटी पर लाइव होगा और उन्हें जो जानकारी मिली वो ये थी कि इसे 24/7 देखा जाएगा. ओमंग कुमार ने कहा, "हमने बहुत सोचा कि हम कौन से नए काम कर सकते हैं जो हमने पहले ना किया हो. फिर मुझे लगा कि ये अगर 6 हफ्तों के लिए है तो मुझे ऐसा बनाना चाहिए कि सबको लगे कि वो कहीं छुट्टियों पर गए है. इसलिए मैंने लॉजीप्सी कैंप की थीम को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया है.
घर में होगा कैंप का एक्सपीरियंस
उन्होंने कहा कि, "अगर हम किसी कैंप में जाते हैं, तो हम क्या देखेंगे और हम एक तम्बू में कहां रहेंगे. ये पहली बार है जब हमारे पास घर में चारपाई है. घर के अंदर स्थिति बदल जाएगी क्योंकि प्रतियोगी चारपाई पर सोएंगे और बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें-