Paras Kalnawat से अपने ब्रेकअप पर बोलीं Urfi Javed- उसने अनुपमा की टीम से मुझे कास्ट न करने को कहा
हाल ही में उर्फी जावेद और पारस कलनावत की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने अब अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया है.
![Paras Kalnawat से अपने ब्रेकअप पर बोलीं Urfi Javed- उसने अनुपमा की टीम से मुझे कास्ट न करने को कहा Bigg Boss OTT Urfi Javed on breakup with possessive ex Paras Kalnawat He asked Anupamaa team to not cast me Paras Kalnawat से अपने ब्रेकअप पर बोलीं Urfi Javed- उसने अनुपमा की टीम से मुझे कास्ट न करने को कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/e3af05e780fee0820147fa6155b21ecb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed on ex Paras Kalnawat: हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' फेम एक्ट्रेस मॉडल उर्फी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया है. उर्फी जावेद अक्सर अपने अनोखे फैशन ट्रेंड्स के लिए चर्चा में रहती हैं. हालांकि, कभी-कभी उर्फी के आउटफिट्स को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. वहीं, हाल ही में, उर्फी और उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत की कुछ प्यारी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थीं.
आपको बता दें कि पारस इन दिनों लोकप्रिय डेली सोप 'अनुपमा' में नज़र आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी ने साल 2017 में पारस को डेट किया था. यहां तक कि पारस ने अपनी बॉडी पर उनके नाम का टैटू भी बनवाया था. हालांकि, अप्रैल 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
View this post on Instagram
अब, उर्फी जावेद ने पारस के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है. उर्फी ने कहा कि पारस उसके बारे में बहुत पजेसिव थे. यहां तक कि उन्होंने रूपाली गांगुली और शो के निर्माताओं से उन्हें ड्रामा सीरीज़ में न लेने के लिए भी कहा था. उसने यह भी कहा कि उनका रिश्ता बचपन की गलती था.
उर्फी ने कहा, 'एक साथ होने के एक महीने बाद मैं उसके साथ रिश्ता तोड़ना चाहती थी. वो एक बच्चा था. वह बहुत ही स्वामित्व वाला था. उसने मेरे नाम के 3 टैटू बनवाकर मुझे फिर से इंप्रेस करने की कोशिश की. अलग होने के बाद ऐसा कौन करता है? निश्चित रूप से , मैं सिर्फ टैटू के लिए उसके पास वापस नहीं जा सकती थी'.
View this post on Instagram
उर्फी ने खुलासा किया, 'ब्रेकअप के बाद पारस ने उन्हें कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने पहले ही अपना मन बना लिया था. वो अपने रिश्ते को एक और मौका नहीं देना चाहती थीं.' पारस के बारे में बात करते हुए, उर्फी ने कहा, 'वह मेरे साथ काम नहीं करेंगे. हमें 'अनुपमा' में एक साथ काम करना था. उन्होंने टीम से मुझे कास्ट न करने के लिए कहा.' वहीं, पारस ने अभी तक उर्फी के कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया है.
यह भी पढ़ेंः
Madhuri Dixit से Sania Mirza तक, iPhone ट्रेंड से जुड़ रहा है हर कोई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)