Bigg Boss 15: रियलिटी स्टार दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम किया था. बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो में भाग लेने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Bigg Boss OTT Winner) विजेता के रूप में उभरी हैं. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal News) के लिए बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT Host) का सफर बहुत ही खास और मज़ेदार रहा. सभी जानते थे कि टॉप कंटेस्टेंट्स को कलर्स टीवी पर बिग बॉस 15 में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. दिव्या (Divya Agarwal Bigg Boss 15) को सलमान खान के शो में देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.






एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या ने इस बात का खुलासा किया है कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एंट्री नहीं कर रही हैं, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे. दिव्या अग्रवाल से बात करते हुए सवाल पूछा गया कि क्या आप को बिग बॉस 15 में एंट्री न मिलने से दुख है? दिव्या अग्रवाल ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैं सच में कॉल का इंतजार कर रही थी. बिग बॉस ओटीटी हाउस में एंट्री करते समय ये बताया गया था कि ओटीटी के कुछ कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 में एंट्री ले पाएंगे. अगर मैं बिग 15 में जाती तो भी खुशी होती.’


दिव्या ने आगे कहा, ‘मैं पहले ही बिग बॉस जीत चुकी हूं. भले ही ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर था. केवल एक चीज का मुझे बुरा लगेगा और वो है कि मैं सलमान खान से मिल नहीं पाऊंगी. इस बीच बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल और निशांत भट को 2 अक्टूबर को शो में एंट्री करते हुए देखा जाएगा. रिपोर्ट्स की माने तो शमिता शेट्टी भी शो में एक बार फिर एक कंटेस्टंट के रूप में दिखाई दे सकती हैं.


Bigg Boss OTT की विनर Divya Agarwal ने Sidharth Shukla की फोटो शेयर कर कही ये खास बात...


KKK 11: Divya Agarwal ने बताई Varun Sood कैसे कर रहे हैं Khatron Ke Khiladi 11 फिनाले की तैयारी?