Bigg Boss OTT: Varun Sood-Divya Agarwal की गैरमौजूदगी में भी करते थे उनको रोज 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड नाइट' के मैसेज, दिव्या ने किया खुलासा
Bigg Boss OTT Contestant: रियलिटी शो की फेमस एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं.
Bigg Boss OTT Winner: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT Winner) विजेता की ट्रॉफी जीते हुए कुछ हफ्ते हो चुके हैं और अभी तक उनके पास बधाई के मैसेज आना बंद नहीं हुए है. रियलिटी शो की फेमस एक्ट्रेस इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद वरुण सूद के साथ अपनी कुछ दिलचस्प बातें साझा करती हुईं दिखाई दी. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे खुशी है कि ये डिजिटल शो पहली बार हुआ और मैं पहले सीजन की विनर हूं. 15 साल बाद भी लोग पहले सीजन के विनर को याद रखेंगे. ये मेरे लिए एक ऐतिहासिक जीत थी और लोग इसकी सराहना कर रहे हैं.’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे यकीन नहीं था कि मैं दर्शकों को अपना असली रूप बता पाऊंगी या नहीं. मुझे बाहर आने के बाद ये देखकर वाकई खुशी हो रही है कि लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है और मेरा समर्थन किया है. ये शो मेरे लिए एक्सपोजर था, लेकिन अगर मैं काम की बात करूं तो मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे मेरे फॉलोअर्स के लिए बल्कि मेरी एक्टिंग के लिए काम दें.’
View this post on Instagram
दिव्या अग्रवाल से वरुण सूद के बारे में एक सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से उन्होंने मेरे पूरे सफर में मेरा साथ दिया. वो मेरे लिए बहुत बढ़ी चीज थी. उन्होंने मेरे फिनाले आउटफिट को भी चेक किया और मुझे शुभकामनाएं देने के लिए डिजाइनर के पास पहुंचे. उन्होंने आगे बताया, ‘जब मैं बिग बॉस के घर में थी तब भी वरुण मुझे मेरे व्हाट्सऐप पर रोज 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड नाइट' मैसेज करते थे. वरुण और मेरा सेलिब्रेशन फंडा बहुत अलग है. हमें फिल्में देखना, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक पीना बहुत पसंद है.