Bigg Boss Tamil: एक्टर आरी अर्जुन बने 'सीजन 4' के विजेता, बालाजी को दी कड़ी टक्कर
बिग बॉस तमिल सीजन 4 के विजेता ऐलान हो गया है. कई तमिल फिल्मों में काम कर चुके आरी अर्जुन इसके विजेता बने हैं. उन्होंने बालाजी मुरुगाडोस को हराया है. आरी अर्जुन को विजेता बनने पर 50 लाख रुपए कैश और एक ट्रॉफी मिली है.
बिग बॉस तमिल सीजन 4 के विजेता का ऐलान हो चुका है. एक्टर आरी अर्जुन बिग बॉस तमिल सीजन 4 के विजेता बने हैं. उन्होंने बालाजी मुरुगाडोस को हराया है. आरी को 50 लाख रुपए कैश प्राइज और बिग बॉस की ट्रॉफी भी मिली है. बिग बॉस तमिल सीजन 4 अक्टूबर 2020 में शुरु हुआ था. कमल हासन इसे होस्ट कर रहे थे. इसमें 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था.
फाइनल राउंड में आरी और बालाजी को क्लोजिंग रिमार्क देने के लिए बोला गया. कमल हासन ने उन्हें स्टेज पर बुलाया. इसके बाद आरी और अर्जुन ने अपनी स्पीच दी. इसके बाद कमल ने दोनों को खद्दर के घर से कपड़े गिफ्ट किए. इसके बाद दोनों की जर्नी और फाइनल राउंड का विश्लेषण किया गया. और आखिरी में आरी अर्जुन को विजेता घोषित किया गया.
#AariWins #BiggBossTamil #பிக்பாஸ் #BBTamilSeason4 #BiggBossTamil4 #VijayTelevision pic.twitter.com/qhZDMywPbl
— Vijay Television (@vijaytelevision) January 17, 2021
बिग बॉस तमिल सीजन 4 के घर में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग और हंसाने वाले कंटेस्टेंट रिओ राज बने. हालांकि वो इस सीजन के सबसे ज्याद कन्फ्यूज कंटेस्टेंट भी रही. वह अर्चना, निशा, सोम और गैबी के ज्यादा करीब रहे. वहीं, राम्या पांडियन को इस सीजन का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना गया. उनकी एंट्री ने ही इसे साबित कर दिया था. लेकिन आरी के साथ इगो क्लैश होने की वजह से उन्होंने अपना चांस गंवा दिया.
बता दें कि बिग बॉस तमिल सीजन 4 में रिओ राज, राम्या पांडियन, सोमसेखर, सनम, रेखा, अनिता संपत, वेलमुरुगन, जितन रमेश, अरतंगी निशा, अतीध खालिक, सुरेश चक्रवर्ती, समयुक्ता और शिवानी नारायण रहे. ये सीजन जुलाई 2020 में शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे अक्टूबर में ऑनएयर किया गया.
ये भी पढ़ें-
'चंद्रमुखी चौटाला' ने लगायी गंगा में डुबकी, पति के साथ पहुंची हरिद्वार, देखें तस्वीरें
'तांडव' वेब सीरीज के किन डायलॉग्स पर को लेकर मचा है बवाल, यहां पढ़िए