Bigg Boss Telugu 5: बिग बॉस तेलुगु सीजन 5 की आज से होगी शुरुआत, शो को होस्ट करते नजर आएंगे Nagarjuna Akkineni
Bigg Boss Telugu 5: आज से बिग बॉस तेलुगु सीजन 5 शुरू होने जा रहा है. इसका प्रीमियर आज शाम 6 बजे टीवी चैनल स्टार मां पर होगा. एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी पांचवें सीजन को भी होस्ट करते नजर आएंगे.
Bigg Boss Telugu 5: आज से बिग बॉस तेलुगु सीजन 5 (Bigg Boss Telugu Season 5) शुरू होने जा रहा है. इसका प्रीमियर आज शाम 6 बजे टीवी चैनल स्टार मां पर होगा. टीवी चैनल स्टार मां ने पहले ही एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें टॉलीवुड किंग अक्किनेनी नागार्जुन मंच पर एंट्री करते नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस के तेलुगु फैंस के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. वह घर में प्रवेश करने वाले 16 कंटेस्टेंट्स के बारे में भी जानना चाहते हैं. हालांकि, अब शो के शानदार लॉन्च और प्रतियोगियों को देखने के लिए कुछ ही घंटे बाकी हैं.
पांचवें सीजन को भी होस्ट करेंगे नागार्जुन अक्किनेनी
एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी पांचवें सीजन को भी होस्ट करते नजर आएंगे. यह तीसरा सीज़न होगा जब वह बिग बॉस तेलुगु की मेजबानी करेंगे. रिपोर्टों के अनुसार, कोविड -19 महामारी के कारण पांचवें सीज़न को लॉन्च करने में देरी हुई और अब यह छोटे पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमेशा की तरह रियलिटी शो के नियमित एपिसोड सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे और शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित किए जाएंगे.
Just 1 hour to go! #BiggBossTelugu5 starting today at 6 PM on #StarMaa pic.twitter.com/UomT01LxKG
— starmaa (@StarMaa) September 5, 2021
Rendu gantalu matrame. Just 2 hours to go! #BiggBossTelugu5 starting today at 6 PM on #StarMaa pic.twitter.com/cHVZA7MwM8
— starmaa (@StarMaa) September 5, 2021
जानिए कौन थे पिछले चार सीज़न के विनर
एक्टर शिव बालाजी, कौशल मंडा, अभिजीत दुड्डाला और गायक राहुल सिप्लीगंज पहले चार सीज़न के विनर रहे हैं. वहीं, पांचवें सीजन में कई बड़े चेहरे नजर आ सकते हैं. बिग बॉस के तेलुगु फैंस इस शो को देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि शो का पांचवां सीजन जल्द दर्शकों के सामने होगा. बता दें कि यह शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. बिग बॉस हिंदी को जहां सलमान खान होस्ट करते नजर आते हैं, तो वहीं इस समय बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
Zain Kapoor Birthday: बेटे जैन कपूर के बर्थडे पर मम्मी Mira Rajput ने गिफ्ट में दी JCB, देखें वीडियो