Umar Riaz And Vishal Kotian Dance For Neha Bhasin: बिग बॉस (BIigg Boss 15) के शो में लड़ाई झगड़ा और हंगामा कोई बड़ी बात नहीं हैं. छोटी सी बात पर ये कंटेस्टेंट बड़ा बखेड़ा खड़ा कर देते हैं और ऐसे लड़ते हैं जैसे कोई तूफान आ गया हो. ये कंटेस्टेंट एक दूसरे को नीचे गिराकर आगे बढ़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन ऐसा नहीं है कि शो में हमेशा ही ये लोग सिर्फ एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं कई बार ये खूब प्यार और मस्ती करते भी दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विशाल कोटियन (Vishal Kotian) और उमर रियाज (Umar Riaz), नेहा भसीन (Naha Bhasin) के लिए अपनी शर्ट उतारकर डांस करते दिखाई देते हैं. 


दरअसल ये वीडियो विशाल कोटियन के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें वो नेहा भसीन को जन्मदिन विश करने के लिए उमर रियाज के साथ अपनी शर्ट उतार नाचते हुए नजर आ रहे हैं. विशाल और उमर शर्टलेस होकर बर्थडे सॉन्ग गाते हुए डांस करते हैं और अपनी बिस्किट फ्लॉन्ट करते हुए नेहा को जन्मदिन की बधाई देते हैं. इस दौरान घर को माहौल बेहद सुकून भरा और अच्छा दिखाई देता है. घर के बाकी सदस्य नेहा के आसपास बैठे रहते हैं और उन्हें जोर-जोर से हैप्पी बर्थडे विश करते हैं.  



हालांकि ऐसा नहीं है कि नेहा के जन्मदिन पर घर में कोई हंगामा नहीं हुआ था. इस दिन भी घर में जमकर बवाल मचा था, जब प्रतीक के साथ खुद नेहा की ही झड़प हो गई थी. नेहा अपनी बात रखना चाहती थी लेकिन प्रतीक उस शटअप बोलकर चुप कर देता है, जिससे नेहा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और फिर तो उन्होंने प्रतीक की क्लास ही लगा दी. घरवाले लगातार प्रतीक को समझाते हैं कि आज नेहा का जन्मदिन है इसलिए उनसे कुछ न कहें, लेकिन नेहा अपने बिस्तर पर जाकर खूब रोती हैं.  


ये भी पढ़ें: 


Kareena Kapoor से शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने Amrita Singh को नोट लिख कही थी बड़ी बात 


Rajkumaar And Patralekhaa Wedding: एक्ट्रेस ने सगाई वाले दिन पहनी थीं व्हाइट डिजाइनर गाउन, जानिए इस आउटफिट की खासियत?