छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक निर्माता ने साल 2011 में उनके साथ धोखाधड़ी की थी. रुबीना दिलैक के संग हुई धोखाधड़ी छोटी नहीं थी बल्कि एक्ट्रेस को 16 लाख का नुकसान हुआ था. इस कारण से एक्ट्रेस को अपना घर और दो कार भी बेचनी पड़ गई थी. रुबीना ने कहा कि शूट के दौरान देरी से हुए नुकसान के बारे में प्रोडक्शन हाउस ने जो रिकॉर्ड दिखाए थे वो सब सिर्फ फेक था. हालांकि अपनी कमिटमेंट को लेकर एक्ट्रेस मजबूर थी इसलिए उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत छोटी बहू से की थी जो जीटीवी पर प्रसारित होता था. इस शो में रुबीना राधिका की भूमिका में नजर आती थीं.
इसी शो के जरिए रुबीना को खूब पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई. उसके बाद कलर्स चैनल के शो शक्ति में रुबीना दिलैक किन्नर की भूमिका निभाती हुई नजर आई थीं. सलमान खान के शो बिग बॉस 14 की ट्रॉफी भी अपने नाम करने में रुबीना कामयाब साबित हुईं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रुबीना की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई है. रुबीना ने फ्रॉड के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका पेमेंट साल 2011 में बकाया था. जब 9 महीने बीत गए तो उन्होंने मेकर्स ने एक बार मिलने की रिक्वेस्ट की और पूछा- ये सब क्या हो रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि उस दौरान उन्हें शूट में देरी से हुए नुकसान को प्रोडक्शन हाउस ने दिखाया, जिसमें बकाया 16 लाख रुयपे दिखाए गए.
आगे इस बारे में बात करते हुए रुबीना ने कहा कि मेरे अपलिंक की कीमत 2011 में 16 लाख थी, लेकिन ये रिकॉर्ड सच कहूं तो बिल्कुल भी सही नहीं थी. नौ घटनाएं रिकॉर्ड में लिखी गई थी, जो बिल्कुल भी सही नहीं थी. एक घटना के बारे में बताते हुए रुबीना मे कहा कि मड आइलैंड पर शूट करने के दौरान उन्हें एक कीड़े ने काट लिया था, जिसके चलते दो-तीन घंटे तक उन्हें बुखार रहा. शूटिंग के शेड्यूल में उस दिन की घटना को एड कर पर घंटे के हिसाब से काटा गया जो लगभग 1.40 लाख रुपये के करीब था और सब जेब से पेय करना पड़ गया.
अपने दर्द को बयां करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उस घटना के बाद बर्बाद हो गई, अपना घर मुझे बेचना पड़ गया. रुबीना ने बताया कि इस वक्त उनके पास दो घर थे जो उन्हें बेचना पड़ गया था क्योंकि कोई और रास्ता नजर नहीं आ रहा था कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए. रुबीना उस दौरान ईएमआई भी नहीं भर पा रही थीं. आगे बात करते हुए रुबीना ने कहा कि उन्हें बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कारें भी बेचनी पड़ गई. रुबीना के अनुसार वो किसी चिंता में नहीं रहना चाहती थी इस कारण उन्होंने ऐसा फैसला लिया.
ये भी पढ़ें:- Alia Ranbir Wedding: शादी के बाद एक साथ कैसे दिख रहे हैं रणबीर आलिया, सामने आया कपल का पोस्ट वेडिंग लुक
ये भी पढ़ें:- आलिया के मंगलसूत्र में भी छिपा है रणबीर के लिए उनका बेइंतहा प्यार, जानिए कैसे है खास