Deepika Padukone के 'माल' से लेकर Kangana Ranaut के पंगों तक, इस साल खूब हुए विवाद
कई विवादों पर जमकर हंगामा मचा और कुछ सेलेब्स बेहद चर्चा में आ गए. साल बीतने को है लेकिन तब भी विवाद हैं जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहे.
यूं तो हर किसी के लिए ये साल मुश्किल रहा और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. बॉलीवुड में इस साल कई बड़े विवाद देखने को मिले. कई विवादों पर जमकर हंगामा मचा और कुछ सेलेब्स बेहद चर्चा में आ गए. साल बीतने को है लेकिन तब भी विवाद हैं जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. ऐसे में नज़र डालते हैं साल 2020 के सबसे चर्चित विवादों पर...
दीपिका पादुकोण का जेएनयू विजिट
अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली गईं दीपिका जब जेएनयू कैंपस में हिंसा का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचीं तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. दीपिका की बात से नाराज फैन्स ने सोशल मीडिया पर 'छपाक' को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला दिया जिससे इससे इस फिल्म को खासा नुकसान हुआ और ये फ्लॉप हो गई.
ड्रग्स केस सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सनसनीखेज खुलासे हुए. इस केस से बॉलीवुड में ड्रग्स के मायाजाल का खुलासा हुआ. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े सेलेब्स नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हत्थे चढ़े.
इनमें दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल था. इसके अलावा सारा अली खान, श्रद्धा कपूर पर ड्रग्स के सेवन के आरोप लगे जिसके बाद इनसे लंबी पूछताछ की गई. ड्रग्स केस की जाँच अभी भी जारी है. इसमें अर्जुन रामपाल, भारती सिंह, हर्ष लिम्बचिया सहित टीवी के कई सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं.
भूषण कुमार पर सोनू निगम के आरोप
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए कई एंगल सामने आए. कईयों ने नेपोटिज्म,गैंगबाजी को जिम्मेदार ठहराया जिसकी वजह करण जौहर भी निशाने पर आए. लोगों ने उन्हें रियल टैलेंट को प्रमोट ना करने के बजाए स्टारकिड्स को काम देने की वजह से जमकर लताड़ा.
वहीं, इसी बहाने सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री की भी कलई खोलने में देर नहीं की. सोनू ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को माफ़िया कहते हुए उनपर इंडस्ट्री पर अपनी हुकूमत चलाने का आरोप लगाया. इसपर भूषण की वाइफ दिव्या भड़क गईं और उन्होंने सोनू पर थैंकलेस होने के आरोप लगाए क्योंकि सोनू को पहला ब्रेक देने वाली टी-सीरीज ही थी.
कंगना वर्सेज फिल्म इंडस्ट्री
सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेका झंडा बुलंद करने वाली कंगना ही थीं. इसके बाद उन्होंने करण जौहर, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर,दीपिका पादुकोण,प्रियंका चोपड़ा,रणवीर सिंह, जावेद अख्तर और ना जाने कितने सितारों से पंगा लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई. हाल के दिनों में किसान आन्दोलन पर उनकी दिलजीत दोसांझ से ठनी हुई है जिनके साथ उनका ट्विटर वॉर जारी है.