कभी सौतन कभी सहेली: वो सितारे जिनकी आपस में नहीं बनी, ना करते थे बात और ना ही पसंद था साथ
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिनकी दूसरे सितारे से नहीं बनी या तो इनकी कैट फाइट मशहूर रही या फिर इनकी दुश्मनी के किस्से गॉसिप के गलियारों में छाए रहे. देखिए कौन से हैं ये सेलेब्स...
बॉलीवुड में स्टार्स के बीच राइवलरी यानी प्रतिद्वंदिता कोई नई बात नहीं है. ऐसे कई स्टार्स देखने को मिले हैं जिनकी एक-दूसरे से नहीं पटती या इनके बीच हमेशा कोल्ड वॉर देखने को मिला. आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर.
जया प्रदा-श्रीदेवी
जया और श्रीदेवी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया लेकिन इनकी कभी नहीं बनी. दोनों ने एक-दूसरे से कन्नी काटी और कभी एक-दूसरे को पसंद नहीं किया. फिल्म मकसद की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बेहद मशहूर है. इन दोनों को इनके को-स्टार राजेश खन्ना और जितेंद्र ने एक मेकअप रूम में बंद कर दिया था कि शायद इन दोनों के बीच बातचीत शुरू हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दो घंटे बाद जब मेकअप का दरवाजा खोला गया तो दोनों रूम के अलग-अलग कोनों में बैठी हुई थीं.
प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर खान
करीना और प्रियंका में भी एक दौर में जमकर प्रतिद्वंदिता देखने को मिली. दोनों ने फिल्म 'ऐतराज़' में साथ काम किया था लेकिन इनकी नहीं बनी. करीना ने करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण में प्रियंका के एक्सेंट का मजाक उड़ाया. जब उनसे पूछा गया कि वह कभी प्रियंका का इंटरव्यू करें तो उनसे क्या सवाल करेंगी तो उन्होंने कहा-उन्हें वह एक्सेंट कहां से मिला? जिसका जवाब प्रियंका ने एक इंटरव्यू में देते हुए कहा, मेरे ख्याल से उसी जगह से जहां से उनके ब्वॉयफ्रेंड को मिला. दरअसल एक समय करीना के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड शाहिद भी प्रियंका को डेट कर चुके थे.
अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न सिन्हा
80 के दशक में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन इनके बीच भी हुए ईगो क्लैश जगजाहिर थे. अपनी बायोग्राफी में शत्रुघ्न ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया था, काला पत्थर में फाइट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन मुझे तब तक मारते रहे थे जब तक शशि कपूर ने हमें एक-दूसरे से अलग नहीं किया था.
सलमान खान-शाहरुख खान
कभी दोस्त, कभी दुश्मन, शाहरुख और सलमान का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है. करण-अर्जुन और कुछ-कुछ होता है जैसी फ़िल्में साथ में कर चुके ये स्टार्स कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन 2008 में कटरीना कैफ की बर्थ-डे पार्टी में दोनों का झगड़ा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय को लेकर कुछ कह दिया था जो कि सलमान को पसंद नहीं आया. इसके बाद 5 साल तक दोनों ने एक-दूसरे से बात नहीं की. फिर एक इफ्तार पार्टी में इन दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर गिले-शिकवे मिटा दिए थे.