रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा- वह पूरी तरह एक्सपोज हो गई हैं
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच कर रही एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. रिया की गिरफ्तारी पर डीजीपी बिहार गुप्तेशवर पांडेय का कहना है कि रिया पूरी तरह से एक्सपोज हो गई हैं.
बिहार डीजीपी ने कहा, “रिया चक्रवर्ती का पूरी तरह एक्सपोज हो गई हैं. स्पष्ट है कि उनके संबंध ड्रग पेडलर्स से हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद यह बात और भी क्लियर हो गई है. उन्होंने कहा कि एनसीबी को जरूर रिया के खिलाफ कोई न कोई सबूत मिला होगा.”
Narcotics Control Bureau (NCB) must have found evidence against her: Bihar DGP Gupteshwar Pandey https://t.co/FuS5dA3boY
— ANI (@ANI) September 8, 2020
गुप्तेशवर पांडेय ने कहा, “खुश या नाखुश होने का मेरा कोई व्यक्तिगत कारण नहीं है. मैं बस ये चाहता हूं कि सच सामने आए. सुशांत की मौत का जो रहस्य है उसके ऊपर से पर्दा उठना चाहिए. ये चीजें उसमें पहला कदम है.”
बता दें सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है.
एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान एनसीबी ने उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से आमना-सामना कराया.
गौरतलब है कि एजेंसी को मोबाइल फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा हासिल हुआ था जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद में इन लोगों की संलिप्तता सामने आई थी. एनसीबी ने पिछले कुछ दिनों में मामले की जांच के दौरान इन तीनों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:
बड़ी खबर: सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार