Billboard Music Awards 2023 Full Winner List: संगीत की दुनिया में बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक माना जाता है. इसकी शुरुआत 1990 में हुई थी. तब से ये हर साल आयोजित किए जाते हैं. बीती शाम बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2023 होस्ट किए गए थे. जिसमें हॉलीवुड की फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट सहित मॉर्गन वालेन ने कई कैटेगिरी में अवॉर्ड जीते. चलिए यहां जानते हैं बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2023 के विनर्स की लिस्ट
बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2023 में टेलर स्विफ्ट ने जीते 10 अवॉर्ड
बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2023 में टेलर स्विफ्ट को 10 अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने 20 कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था. ये है बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2023 की पूरी विनर लिस्ट
- टॉप आर्टिस्ट का बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2023 - टेलर स्विफ्ट
- टॉप न्यू आर्टिस्ट का बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2023- जैच ब्रायन
- टॉप मेल आर्टिस्ट का बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2023- मॉर्गन वालेन
- टॉप फीमेल आर्टिस्ट- टेलर स्विफ्ट
- टॉप ड्यू/ग्रुप- Fuerza Regida
- टॉप बिलबोर्ड 200 आर्टिस्ट- टेलर स्विफ्ट
- टॉप हॉट 100 आर्टिस्ट- मॉर्गन वालेन
- टॉप हॉट 100 सॉन्ग राइटर (न्यू)- टेलर स्विफ्ट
- टॉप हॉट 100 प्रोड्यूसर (न्यू)- जॉय मोई
- टॉप स्ट्रीमिंग सॉन्ग आर्टिस्ट- मॉर्गन वालेन
- टॉप रेडियो सॉन्ग आर्टिस्ट- टेलर स्विफ्ट
- टॉप सॉन्ग सेल्स आर्टिस्ट- टेलर स्विफ्ट
- टॉप बिलबोर्ड ग्लोबल 200 आर्टिस्ट- टेलर स्विफ्ट
- टॉप बिलबोर्ड ग्लोबल(एक्सल.यू.एस) आर्टिस्ट- टेलर स्विफ्ट
- टॉप आर एंड बी आर्टिस्ट- एसजेडए
- टॉप आर एंड बी मेल आर्टिस्ट- द वीकेंड
- टॉप आर एंड बी फीमेल आर्टिस्ट- एसजेडए
- टॉप आर एंड बी टूरिंग आर्टिस्ट- बियोंसे
- टॉप रैप आर्टिस्ट- ड्रेक
- टॉप रैप मेल आर्टिस्ट- ड्रेक
- टॉप रैप फीमेल आर्टिस्ट- निक्की मिनाज
- टॉप रैप टूरिंग आर्टिस्ट- ड्रेक
- टॉप कंट्री आर्टिस्ट- मॉर्गन वालेन
- टॉप कंट्री मेल आर्टिस्ट- मॉर्गन वालेन
- टॉप कंट्री फिमेल आर्टिस्ट- टेलर स्विफ्ट
- टॉप कंट्री ड्यू/ ग्रुप- जैक ब्राउन बैंड
- टॉप कंट्री टूरिंग आर्टिस्ट- मॉर्गन वालेन
- टॉप रॉक आर्टिस्ट- जैक ब्रायन
मॉर्गन वालेन ने 11 अवॉर्ड अपने नाम किए
इनके अलावा भी कईं सिंगर्स को अवॉर्ड मिले हैं. इनमें वालेन को वन थिंग एट ए टाइम के लिए टॉप बिलबोर्ड 200 एल्बम के लिए पुरस्कार दिया गया. वहीं कैरी को ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज यू के लिए एक स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बता दें कि बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में मॉर्गन वालेन ने 11 अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं बेयॉन्से और माइली ने अलग-अलग कैटेगिरी में 3-3 बिलबोर्ड अवॉर्ड जीते जबकि जैच ब्रायन को टॉप न्यू आर्टिस्ट सहित 4 कैटेगिरी में अवॉर्ड हासिल हुए.