Good News: ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट संग दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं Kylie Jenner, कंफर्म की ये खबर
अरबपति सेलिब्रिटी काइली जेनर के घर दोबारा खुशियां आने वाली हैं. काइली दोबारा मां बनने वाली हैं. 24 साल की काइली अपने ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट संग दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं.
![Good News: ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट संग दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं Kylie Jenner, कंफर्म की ये खबर Billionaire celebrity Kylie Jenner to give birth to second child with boyfriend Travis Scott Good News: ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट संग दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं Kylie Jenner, कंफर्म की ये खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/11/207746b45a9d2b16986662205a6e6f13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रियलिटी टीवी स्टार और अरबपति सेलिब्रिटी काइली जेनर के घर दोबारा खुशियां आने वाली हैं. काइली दोबारा मां बनने वाली हैं. 24 साल की काइली अपने ब्वॉयफ्रेंड ट्रेविस स्कॉट संग दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रही हैं. ट्रेविस और काइली की पहले से एक बेटी भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली और उनका परिवार इस खबर से काफी खुश हैं. उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी से इस बारे में जानकारी शेयर की थी.
काइली सबसे पहले अपनी बेटी स्टॉर्मी को जन्म दिया था. उस समय वह 20 साल की थीं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी भी छिपाकर रखी थी. साल 2017 में ही उन्होंने स्कॉट को डेट करना शुरू किया था. काइली ने बेटी को जन्म देने के बाद अपने फैंस के लिए एक खास मैसेज भी शेयर किया था.
इस वजह से फैंस के सामने आने से कतराती हैं काइली
काइली अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान मीडिया और फैंस के सामने आने से कतराती थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें अपने बदलते शरीर को लोगों को दिखना पसंद नहीं है. काइली ने इससे पहले अपने फैंस के लिए एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था.
23 साल की उम्र में ही बनीं अरबपति
इससे पहले काइली की प्रेग्नेंसी की खबरे उनके मां-बाप और परिवार के साथ उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था. काइली ने 23 साल की उम्र में ही अरबपति का खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भी काइली जब 21 साल की थी तो उन्होंने मोटी कमाई कर खुद को टॉप पर पहुंच लिया था. वहीं, काइली से पहले ये खिताब फेसबुक के संस्थापक मार्क के नाम था. काइली एक एक्ट्रैस होने के साथ-साथ कॉस्मेटिक कंपनी काइली कॉस्मेटिक्स की मालकिन भी हैं.
ये भी पढ़ें :-
KBC 13: Deepika Padukone ने की Ranveer Singh की ये शिकायत, सुनकर ऐसा था बिग बी का रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)