Bipasha Basu and Karan Singh Grover in The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का ये हफ्ता होने वाला है बेहद खास क्योंकि शो में दिखने वाली है मोस्ट रोमांटिक जोड़ी. इस हफ्ते कपिल के शो के मेहमान बनेंगे बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और इस दौरान दोनों खोलेंगे एक दूसरे से जुड़े कई सीक्रेट्स. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (Bipasha Basu and Karan Singh Grover) को शादी को 6 साल हो चुके हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है. वहीं शादी के बाद दोनों कपिल के शो में आए थे लेकिन इस सीजन में ये जोड़ी पहली बार आ रही है.
शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिससे साफ है कि करण और बिपाशा के द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आने के बाद होने वाला है खूब धमाल. चूंकि वेलेंटाइन वीक है लिहाजा शो में इस बार माहौल काफी रोमांटिक होने वाला है. बिपाशा और करण भी इस खास मौके को हाथ से जाने नहीं देने वाले और फिर से एक दूसरे के लिए इजहार ए इश्क करते दिखेंगे. वही कपिल शर्मा दोनो को मजेदार टास्क भी देंगे जिसने दोनों का प्यार जज होगा.
कीकू शारदा जाएंगे कॉफी डेट पर?
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) स्टेज पर हो तो भला कौन है ऐसा जो उनके सामने दिल ना हार बैठे. वहीं शो में वकील का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा (Kiku Sharda) भी बिपाशा बसु को देख आपे से बाहर हो गए और वो बिपाशा से कर दी कॉफी डेट पर जाने की रिक्वेस्ट. तो क्या कीकू शारदा की ये रिक्वेस्ट पूरी होगी? क्या बिपाशा बसु बोलेंगीं हां?
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर जब जब कपिल के शो में आते हैं तो एपिसोड फैंस को खूब पसंद आता है. लंबे समय से फिल्मों से दूर बिपाशा बसु काफी समय बाद किसी शो में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ेंः 'छोटी दीपिका' के फैन हुए Ranveer Singh ने दिए ऐसा रिएक्शन, 'लीला जैसी कोई नहीं'