नच बलिए 10 जल्द ही टेलीविजन पर दस्तक देने वाला है. सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो का पिछला सीज़न जबरदस्त हिट साबित हुआ. खबर है कि करण जौहर नच बलिए के दसवें सीजन के प्रोडक्शन का जिम्मा उठा सकते हैं. इसके साथ ही अब डांस शो के जजों के बारे में अपडेट आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट में, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बिपाशा बसु, डेविड धवन, वैभवी मर्चेंट चैनल और प्रोडक्शन शो को जज करने के लिए चर्चा में हैं. अभी शुरुआती चरण के बारे में चर्चा चल रही है. अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. संभव है कि अगले हफ्ते तक चीजें फाइनल हो जाएंगी. पिछले सीज़न के जज अहमद खान और अभिनेत्री रवीना टंडन थे और इस शो की मेजबानी मनीष पॉल और वलूशा डिसूजा ने की थी.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने शो के सीजन 9 का खिताब अपने नाम किया था. पिछले सीजन का निर्माण अभिनेता सलमान खान ने किया था. इस शो में टेलीविजन की दुनिया के जाने माने सितारों ने भाग लिया था. साथ ही कई विवाद भी हुए, जिसके कारण सीजन 9 के बारे में बहुत चर्चा हुई.
शो के सीज़न 10 के बारे में बात की जाए, तो टेलीविजन और आईपीएल पर इसका बिग बॉस 14 का इस बार क्लैश हो सकता है. ये सभी शो हो सकता है कि एक समय प्रसारित किया जाए. नच बलिए और बिग बॉस दोनों शो में टीआरपी को लेकर घमासान देखा जा सकता है. बिपाशा बसु की बात करें तो वह लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. उनकी आखिरी फिल्म साल 2015 में आई थी.
यहां पढ़ें
पति अभिनव शुक्ला के साथ क्या रुबीना ले सकती हैं 'नच बलिए-10' में हिस्सा? जानें अभिनेत्री ने क्या कहा
ब्रेकअप के बाद आशा नेगी ने ऋत्विक धंजानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर दिया है ये बयान