बिपाशा बसु (Bipasha Basu) बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है. बिपाशा अब टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर की पत्नी हैं लेकिन कभी वह डीनो मोरिया और जॉन अब्राहम के साथ भी लंबे रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. बिपाशा जब मॉडलिंग की दुनिया में जगह बना रही थीं तो 17 साल की उम्र में उनका दिल मॉडल डीनो मोरिया पर आ गया था.


दोनों बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते थे और तकरीबन छह साल तक रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान इन्होंने 'राज़' और 'गुनाह' जैसी फिल्मों में साथ काम किया लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. डीनो और बिपाशा ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बने रहे और इस दौरान बिपाशा जिस्म को-स्टार जॉन अब्राहम पर अपना दिल हार गईं. देखते ही देखते जॉन-बिपाशा लिव इन रिलेशन में रहने लगे.




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 साल के लिव इन के बाद बिपाशा ने जॉन से शादी करने की इच्छा जताई लेकिन वो मुकर गए.कहा जाता है कि बिपाशा के बार-बार कहने के बावजूद जॉन ने शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद जॉन ने बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी कर ली. वहीं, बिपाशा करण सिंह ग्रोवर की तीसरी पत्नी बन गईं. दोनों फिल्म 'अलोन' के सेट पर करीब आए थे और इन्होंने फिल्म में कई लवमेकिंग सीन्स भी दिए थे. 


ये भी पढ़ें


जब Hrithik Roshan से अफेयर की खबरों पर Kareena Kapoor को आया था गुस्सा, कह दी थी ऐसी बात


Amrita Singh से तलाक के बाद छलका था Saif Ali Khan का दर्द, बोले थे-ये दुनिया की सबसे बुरी चीज थी


Rajesh Khanna की इस आदत से बेहद परेशान थीं Anju Mahendru, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप