बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं.  हालांकि एक्ट्रेस साल 2020 में पति करण सिंह ग्रोवर के साथ ' Dangerous' में नज़र आई थीं, लेकिन वो सीरीज़ भी कुछ खास चर्चा में नहीं रही. बिपाशा के फैंस जानना चाहते हैं कि उन्होंने बड़े पर्दे और एक्टिंग से भी दूरी क्यों बना ली है इस पर एक्ट्रेस का कहना है कि वो आलसी हो गई हैं.


हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में बिपाशा ने कहा 'मैं आलसी हो गई थी और पिछले कुछ सालों से काम ही नहीं कर रही थी. लेकिन 2022 में मेरा काम पर वापसी करने का प्लान है, मैं कुच दिलचस्प करूंगी. मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही अनाउंसमेंट करूंगी'. कोविड की वजह साल 2020 जहां काफी निराशाजन लगा वही  2021 एक्ट्रेस के लिए कुछ उम्मीद भरा था. इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा 'मुझे नहीं पता था कि दुनिया कहां जा रही है, क्योंकि वायरस ने सभी को घर पर रहने के लिए मजबूर कर दिय. उस समय सब कुछ इतना अप्रत्याशित (unpredictable)था,  जो हममें से किसी ने भी कभी अनुभव नहीं किया था. मैं बहुत सारी भावनाओं से गुज़री, और फिर दिन-ब-दिन जीना शुरू कर दिया, अपने पति, अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ साधारण चीजों और हर मिनट को एंजॉय किया. 2021 उम्मीद लेकर आया, चीजें बदलीं'.


बिपाशा अब फिर से काम पर लौटने के लिए तैयार हैं इतना ही नहीं काम लेकर एक्ट्रेस का रवैया भी काफी बदल चुका है. इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा 'अब मैं बहुत सारा काम करने को लेकर पूरी तरह से तैयार हूं. मैंने इवेंट्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है, वरना मैं किसी भी तरह की शूटिंग नहीं कर रही थी.'






कपिल शर्मा ने ओडिशा में शुरू की फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस सयानी गुप्ता और नंदिता दास संग शेयर की तस्वीरें