बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा का कथित अफेयर इतने सालों बाद भी चर्चा का विषय बना हुआ है. एक अवार्ड सेरेमनी के आयोजकों के लिए यह कैसे बुरे सपने जैसे बन गया, जब उन्हें पता चला कि उन्होंने गलती से अमिताभ बच्चन और रेखा की बैठने की कुर्सियों को एक-दूसरे के काफी करीब रख दिया था. वे किसी तरह आखिरी पल में इसे मैनेज करने में सफल रहे.


कहा जाता है कि साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'दो अनजाने' के बाद अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को ऑडियंस ने काफी पसंद किया. उनका ऑन स्क्रीन रोमांस के साथ रियल लाइफ में कथित रोमांस फूलने लगा. अमिताभ ने साल 1973 में ही जया बच्चन से शादी कर चुके थे. इसलिए उन दोनों के बीच सीक्रेट अफेयर था.


साल 1978 में आई उनकी फिल्म 'गंगा की सौगंध' की शूटिंग के दौरान उनका सीक्रेट अफेयर सामने आया. अमिताभ ने रेखा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एक शख्स पर भड़क उठे थे. जया बच्चन ने पीपुल मैगजीन में दिए इंटरव्यू में इस कथिक अफेयर के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था,"बस उसे अकेला छोड़ कर. आपको यकीन दिलाना होगा."


एक अच्छे आदमी से शादी


जया बच्चन ने कहा था कि उन्होंने एक अच्छे आदमी से शादी और एक परिवार उस प्रतिबद्धिताओं पर विश्वास करता है. उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति को बहुत अधिक अधिकार प्राप्त नहीं करना चाहिए, विशेष रूप से ऐसे पेशे में जिसमें आप जानते हैं कि चीजें आसान नहीं हैं. उन्होंने कहा,"आप या तो कलाकार को क्रेजी कर सकते हैं, या आप उसे आग बढ़ने में मदद कर सकते हैं. और अगर ऐसा करता है, तो वह तुम्हारा कभी नहीं था."


अफवाहें परेशान करती हैं


यह पूछे जाने पर कि क्या अमिताभ बच्चन के अफेयर की अफवाहें उन्हें परेशान करती हैं, उन्होंने कहा था, "आप एक इंसान हैं, आप प्रतिक्रिया दे सकते हैं. यदि आप नेगेटिव रिएक्ट करते हैं, तो आप पॉजिटिव पर भी रिएक्शन देते हैं. आप हर सेकंड को इशारों से, दिखावे से, घटनाओं से, और यही आपको आश्वस्त करते हैं."


हर हिरोइन से जुड़ा अमिताभ का नाम


जया ने कहा कि मीडिया ने अमिताभ को उनकी हर हीरोइन के साथ जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा,"अगर मैं इसे पूरी गंभीरता से लेती तो मेरा जीवन नरक बन जाता. हम स्टर्नर सामान से बने हैं."


ये भी पढ़ें-


कंगना रनौत के साथ कॉफी पीना चाहते हैं हंसल मेहता, एक्ट्रेस बोलीं- बहुत जल्द 'भक्त' बनोगे आप


Indian Idol 12: नचिकेत लेले का हुआ विवादित एविक्शन, फैंस ने जजों पर लगाए पक्षपात के आरोप, सिंगर ने दिया ये जवाब