Ankita Srivastava Birthday: बॉलीवुड ने अंकिता से यूं कहा था 'वेलकम', कनपुरिया गर्ल ने इस तरह बनाया अपना करियर
Ankita Srivastava: कहने को वह छोटे शहर से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन अभिनय के मामले में उनका कद काफी ऊंचा है. बात हो रही है अंकिता श्रीवास्तव की, जिनका आज बर्थडे है...
Ankita Srivastava Unknown Facts: टीवी जगत और फिल्मी दुनिया में नाम कमा चुकीं अंकिता श्रीवास्तव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कानपुर की गलियों से मायानगरी मुंबई तक का सफर अपने दम पर तय किया और मुकाम भी हासिल किया. आज यानी 25 मई को अंकिता का बर्थडे है. उनका जन्म साल 1991 के दौरान कानपुर में हुआ था. आइए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से सुनाते हैं...
कानपुर में ही हुई थी अंकिता की पढ़ाई-लिखाई
अंकिता की पढ़ाई-लिखाई कानपुर में ही हुई. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए कदम बढ़ाया और दिल्ली का रुख कर लिया. दिल्ली में कुछ वक्त बिताने के बाद अंकिता मुंबई आ गईं. मुंबई में उन्होंने फैशन शो किए.
इस फिल्म से शुरू हुआ था करियर
बता दें कि अंकिता श्रीवास्तव ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अनीस बज्मी की फिल्म वेलकम बैक से की थी. इस फिल्म में उन्होंने नाना पाटेकर और अनिल कपूर की लेडी क्रश 'राजकुमारी चांदनी' उर्फ बबिता का किरदार निभाया था. फिल्मों के अलावा अंकिता टीवी की दुनिया में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी हैं. उन्होंने टीवी सीरियल 'दास्तान-ए-मोहब्बत, सलीम-अनारकली' में भी काम किया.
श्रीदेवी को आइडल मानती हैं अंकिता
गौरतलब है कि अंकिता श्रीवास्तव बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को अपना आइडल मानती हैं और खुद को फिल्म इंडस्ट्री में उन्हीं की तरह सबसे ग्लैमरस साबित करना चाहती हैं. बता दें कि सिनेमा की दुनिया में अंकिता की राह आसान नहीं थी. उन्होंने काफी संघर्ष किया. काफी स्ट्रगल के बाद 2015 में उन्होंने वेलकम बैक के तौर पर अपने करियर की पहली मूवी मिली. इसके बाद वह फिल्म सरबजीत में पूनम के किरदार में नजर आई थीं.
शादी को लेकर ऐसा है अंकिता का प्लान
फिल्मी दुनिया में एक्ट्रेस के अफेयर की चर्चा बेहद आम है, लेकिन अंकिता इन सबसे दूर रहती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि फिलहाल वह सिंगल हैं और खुश हैं. भविष्य के बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं सोचा है. उनका कहना है कि हेल्दी रिलेशन मेंटेन करने के लिए एक दूसरे को समझना बेहद जरूरी है.