मुम्बई: मुम्बई भाजपा के सेक्रेट्री विवेकानंद सिंह ने दावा किया है कि 13 तारीख की रात रिया सुशांत से मिलने उनके घर गई थी जिसके बाद 14 तारीख के बाद सुशांत रिया को उनके घर वापस छोड़ने गए थे. विवेकानंद का दावा के दोंनो 13 तारीख को एक दूसरे के साथ में थे. उन्होंने बताया है कि 13 तारीख को सुशांत और रिया साथ मे थे जिसका मेरे पास एक ऑय विटनेस है उसने दोंनो को 13 तारीख को साथ मे देखा था.


उन्होंने बताया कि 13 तारीख को महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का जन्मदिन था. जिसकी खुशी में मुम्बई के होटल में पार्टी हुई थी. पार्टी के बारे में उस मंत्री ने बाकयदा ट्वीट भी किया था. इस दावे को सिद्ध करने के लिए ऑय विटनेस है. सीबीआई अगर हम पुछताज के लिए बुलाती है तो हम जाएंगे.


बिहार में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह पटना के सीएम आवास पहुंचे. के के सिंह के साथ थे हरियाणा कैडर के आईपीएस अफसर और सुशांत के बहनोई ओपी सिंह और सुशांत की बहन नीतू भी थीं. सभी ने सीएम आवास में तकरीबन एक घण्टे से ज़्यादा वक्त बिताया. सुशांत के पिता और नीतीश के बीच सुशांत की यादों के अलावा मुकदमें पर भी चर्चा हुई.


नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा पुलिस अधिकारी क्वॉरंटाइन था, तब मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. वहीं शिवसेना के नेता मुझपर हमला कर रहे थे. इसलिए जब केके सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की तो मैंने सोचा कि कुछ गलत है, और जांच का आदेश दिया. सुशांत के पिता ने नीतीश कुमार को बताया कि पिछले साल जब सुशांत पटना आ रहे थे तो उन्होंने सीएम से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी.