BMC Seals Corona Positive Kareena Kapoor Khan Building: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के कोरोना (Kareena Kapoor Corona) से संक्रमित होने के बाद अब BMC ने सुरक्षा के लिहाज से उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया है. करण जौहर (Karan Johar), अमृता अरोरा (Amrita Arora), करीना कपूर (Kareena Kapoor) इनकी रेसिडेन्सी, सदगुरू शरण और सरकार हेरिटेज बिल्डिंग BMC ने सील की है. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही करीना कपूर खान क्वारंटीन हैं. BMC ने करीना कपूर के घर के बाहर नोटिस लगा दिया है.
करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी आज करीना कपूर की बिल्डिंग और अमृता अरोड़ा की बिल्डिंग में कोविड टेस्टिंग कैंप लगा दिया है. इस कैंप में बीएमसी की मेडिकल टीम की एक टीम करीना और अमृता की बिल्डिंग में कोविड टेस्टिंग के लिए पहुंचेगी.
इस दौरान इन दोनों के कॉन्टेक्ट में आए लोगो का आरटी पीसीआर कराया जाएगा. इसके साथ ही बीएमसी की टीम में ऐसे लोग भी होंगे जो बिल्डिंग कंपाउंड और अन्य परिसर को सेनेटाइज करेंगे. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद करीना होम आइसोलेशन में हैं. बीएमसी रोजाना उनके स्वास्थ्य की जांच करेगी.
इसके साथ ही करीना कपूर के प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया है कि आखिर एक डिनर पार्टी में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ शामिल हुईं करीना कपूर किस तरह से कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गईं. करीना की प्रवक्ता ने आधाकारिक रूप से एबीपी न्यूज़ से कहा, "करीना पूरे लॉकडाउन के दौरान एहतियात बरत रहीं थीं. जब भी वो घर से बाहर निकलतीं तो हमेशा कोरोना को लेकर काफी सजग रहा करतीं थीं. दुर्भाग्यवश इस बार जब वो अमृता अरोड़ा के साथ एक डिनर में शामिल हुईं तो उन्हें कोविड हो गया. इस डिनर पार्टी में कुछ चुनिंदा दोस्त भी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि यह एक बड़ी पार्टी नहीं थी, जैसा कि हर जगह बताया जा रहा है. इस ग्रुप में एक शख्स ऐसा भी था जो बीमार लग रहा था और इस मौके पर लगातार खांसे जा रहा था. इसी शख्स जरिए इसका प्रसार हुआ है. उस शख्स को जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए इस पार्टी में शामिल नहीं जगह होना चाहिए था और इस तरह से अन्य लोगों को खतरे में नहीं डालना चाहिए था."
करीना कपूर की प्रवक्ता ने आगे कहा, "जैसे ही करीना कोरोना से संक्रमित हुईं, उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया और अब इससे निबटने के लिए वे पूरी तरह से एहतियात बरत रहीं हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं. करीना कपूर को गैर-जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर इस तरह के बेजा इल्जाम लगाना सही नहीं है. वो एक जिम्मेदार नागरिक हैं और उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की भी चिंता है.