मुंबई: कोरोना संकटकाल के दौरान गरीबो और पलायन कर रहे मजदूरों के लिए रियल लाइफ हीरो बने अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ सकती है. सोनू सूद, मुंम्बई महानगर पालिका के निशाने पर है. दरअसल पूरा मामला रिहायसी इमारत को होटल में बदलने को लेकर है. जिसकी शिकायत BMC ने मुम्बई पुलिस में कराई है और कार्यवाई की मांग की है. जुहू इलाके में शिव सागर होटल स्थित है.


बीएमसी ने जुहू पोलिस स्टेशन में सोनू सूद के खिलाफ जो शिकायत पत्र कार्रवाई के लिए लिखा है,उसमे यह बातें बीएमसी ने जिक्र किया है-


-शिकायत में कहा गया है कि सोनू सूद ने नियमों का पालन ना करते हुए अवैध निर्माण किया .


-बिना इजाज़त के रिहायसी जगह को कमीर्शियल कैटेगिरी में बदलाव किया गया .


-नोटिस 27 सितंबर 2020 को दिया गया था जिसकी अवधि 26 नवंबर को खत्म हुई ,जिसका जवाब सोनू ने नहीं दिया.


-4 जनवरी को फिर मुआयना किया गया जिसमें पाया गया की नोटिस का जवाब दिए बिना ही सोनू ने अवैध निर्माण का काम जारी रखते हुए पूरा किया .


-बीएमसी की शिकायत पर जुहू पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरु कर दिया हैं लेकिन अबतक मामला दर्ज नहीं किया हैं .


सोनू सूद के जुहू स्थित 6 मंजिला शिव सागर होटल पर MRTP ( Maharashtra Region & Town Planning) एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की लिखित शिकायत बीएमसी ने जुहू पुलिस को दी हैं.


भाजपा ने सोनू सूद के खिलाफ उठाए कदम को शिवसेना की बदले की भावना बताया. भाजपा विधायक राम कदम ने सोनू सूद के समर्थन में आवाज़ उठाते हुए कहा की, लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों और परप्रांतियों को उनके घर भेजने के बाद सोनू मसीहा बनकर उभरे थे और यह बात शिवसेना को नागवार गुजरी थी . लॉक डाउन में सरकार नाकाम रही और सोनू सूद ने दुआओं का काम किया इसलिए शिवसेना को यह खटक रहा है.


लॉकडाउन के दौरान शिवसेना से तल्खी बढ़ने पर सोनू ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर शिवसेना की नाराजगी को खत्म करने की कोशिश की थी.


यह भी पढ़ें-


Kaagaz Review: जिंदा इंसान को लतीफा बनाते सरकारी बही-खाते से है यह लड़ाई, फिर छाए पंकज त्रिपाठी
Irrfan Khan Birth Anniversary: हर साल इरफान का बर्थडे भूल जाते थे बेटे बाबिल, आज लिखा इमोशनल पोस्ट


रणबीर कपूर ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड का नाम लेकर प्रियंका चोपड़ा को चिढ़ाया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो