बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby deol) काफी समय के बाद वेब सीरीज आश्रम (Ashram) से दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई बॉबी (Bobby deol love story) की इस सीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया था. बॉबी देओल की इस सीरीज में एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. हालांकि इस स्टोरी में हम उनके अभिनय या उनके वेब सीरीज की बात नहीं करेंगे बल्कि हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. जो उनने पिता (Dharmendra) की वजह से अधूरी रह गई थी.



बॉबी देओल का नाम आमतौर पर फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन उनके पहले प्यार के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी देओल का दिल सबसे पहले नीलम कोठारी के लिए धड़का था, जिनसे वह बेहद प्यार करते थे. लेकिन पिता की वजह से उनका प्यार टूट गया. 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र को बॉबी और नीलम का रिश्ता पसंद नहीं था. जिसके चलते उन्होंने इस रिश्ते को मना कर दिया. माना जाता है कि बॉबी देओल और नीलम का रिश्ता करीब पांच साल तक चला था. दरअसल धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनका कोई बेटा बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करे. इसी वजह से उन्होंने बॉबी देओल को नीलम से ब्रेकअप करने के लिए कहा.


बता दें कि बॉबी देओल अपने पिता का बहुत सम्मान करते हैं और यही वजह है कि उन्होंने उनके कहने पर पांच साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया.