Bobby Deol Love Story: तान्या को रेस्तरां में पहली नज़र देखते ही दिल दे बैठे थे बॉबी देओल, फ़िल्मी है इनकी लव स्टोरी
Bobby Deol Tanya Affair: काफी मशक्कत के बाद तान्या मानीं जिसके बाद जल्द ही मेल-मुलाकातों का सिलसिला प्यार में तब्दील हो गया था.
![Bobby Deol Love Story: तान्या को रेस्तरां में पहली नज़र देखते ही दिल दे बैठे थे बॉबी देओल, फ़िल्मी है इनकी लव स्टोरी Bobby Deol Love Story: Know how he impressed Tanya for marriage Bobby Deol Love Story: तान्या को रेस्तरां में पहली नज़र देखते ही दिल दे बैठे थे बॉबी देओल, फ़िल्मी है इनकी लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/34161e6903fc2b7a21369c4c6f2f3abf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bobby Deol Tanya Love Story: बात आज एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की जो जल्द ही अपकमिंग वेबसीरीज आश्रम (Aashram) के तीसरे पार्ट में नज़र आने वाले हैं. यह वेबसीरीज 3 जून को रिलीज की जानी है. आपको बता दें कि इस वेबसीरीज को दर्शकों का ज़बरदस्त रेस्पोंस देखने को मिला है. हालांकि, पिछले दिनों वेबसीरीज आश्रम का नाम एक विवाद के चलते भी चर्चाओं में आ गया था. बहरहाल, आज हम आपको इस वेबसीरीज में लीड रोल में नज़र आने वाले एक्टर बॉबी देओल की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल की तान्या आहूजा से पहली मुलाकात एक रेस्तरां में हुई थी.
असल में एक्टर यहां अपने कुछ दोस्तों के साथ आए हुए थे. कहते हैं यहां पहली नज़र में तान्या को देखते ही बॉबी उनपर फ़िदा हो गए थे. हालांकि, तब एक्टर के पास तान्या का नंबर नहीं था लेकिन जैसे-तैसे करके बॉबी ने तान्या का नंबर जुगाड़ा और उनसे बात करनी चाही लेकिन कहते हैं तान्या ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया था.
काफी मशक्कत के बाद तान्या मानीं जिसके बाद जल्द ही मेल-मुलाकातों का सिलसिला प्यार में तब्दील हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रपोज़ करने के लिए एक्टर तान्या को उसी कैफे में ले गए थे जहां सबसे पहली बार उन्हें देखा था. तान्या ने भी झट से शादी के लिए हां कह दी थी.
आपको बता दें कि तान्या एक बिज़नेस वुमन हैं और उनका फर्नीचर और होम डेकोरेटर्स का 'द गुड अर्थ' नाम से बिजनेस है. बताते चलें कि तान्या एक बिज़नेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उन्हें लो प्रोफाइल रहना ही पसंद है.
यह भी पढ़ें
Sidhu Moose Wala Funeral LIVE UPDATES : रोते बिलखते पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, हज़ारों फैंस ने नम आंखों से किया विदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)