पिता Dharmendra को कोई अवॉर्ड नहीं मिलने से निराश हैं Bobby Deol, कही ये इमोशनल कर देने वाली बात
बॉबी कहते हैं, 'मेरे पिता वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र, जो कि एक लीजेंड हैं, उन्हें आज तक एक भी बेस्ट एक्टर अवार्ड नहीं मिला है. मैं यही देखते हुए बड़ा हुआ हूं और मुझे नहीं लगता कि उन्हें (पिता धर्मेन्द्र को) किसी अवार्ड की ज़रुरत है.'
'क्लास ऑफ़ 83'(Class of 83) और 'आश्रम' (Ashram) जैसी वेबसीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके बॉबी देओल(Bobby Deol) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, वेबसीरीज 'आश्रम' के लिए हाल ही में बॉबी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. इस मौके पर मीडिया ने उनसे जानना चाहा कि उनके लिए यह अवार्ड कितना मायने रखता है ?
इस सवाल का जवाब देते हुए बॉबी ने इमोशनल कर देने वाली बात कही है. बॉबी कहते हैं, 'मेरे पिता वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र, जो कि एक लीजेंड हैं, उन्हें आज तक एक भी बेस्ट एक्टर अवार्ड नहीं मिला है. मैं यही देखते हुए बड़ा हुआ हूं और मुझे नहीं लगता कि उन्हें (पिता धर्मेन्द्र को) किसी अवार्ड की ज़रुरत है.'
बॉबी आगे कहते हैं, 'उन्हें (पिता धर्मेन्द्र को) लोगों का प्यार मिला, यही उनके लिए सबसे बड़ा अवार्ड है. मुझे लगता है कि अवार्ड तब स्पेशल बनता है जब आपके फैन्स खुश हों'. बॉबी ने खुद को मिले अवार्ड के प्रति आभार भी व्यक्त किया है और कहा है, 'बतौर एक्टर मैं खुद के पोटेंशियल को समझना चाहता हूं, ताकि इसका बेस्ट इस्तेमाल कर सकूं.मैं शुक्रगुज़ार हूं इसके लिए मुझे अवार्ड मिला है. मेरे सभी फैन्स को शुक्रिया जिनकी वजह से यह संभव हो सका'.