Bobby Deol को बॉलीवुड में काम करते हुए 25 साल पूरे हुए, Twinkle Khanna हुईं इमोशनल, जानिए क्या कहा
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल को बॉलीवुड में काम करते हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं. साल 1995 में फिल्म 'बरसात' के साथ अपनी शुरुआत करने वाले बॉबी अपने करियर के 25 साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) को बॉलीवुड में काम करते हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं. साल 1995 में फिल्म 'बरसात' (Barsat) के साथ अपनी शुरुआत करने वाले बॉबी अपने करियर के 25 साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं. बॉबी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए एक पोस्ट शेयर किया है जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए, उनकी पहली फिल्म की सह-कलाकार, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी इमोशनल हो गईं.
It's been 25 years at the movies for me.. A journey that started in October of 1995.. an overwhelming and emotional one. I proudly say, I’ve seen the highs and the lows. The one thing these 25 years have taught me is, to never give up; always bounce back and keep moving ahead! pic.twitter.com/eiX3k1I4VU
— Bobby Deol (@thedeol) October 5, 2020
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने बॉबी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'मैंने अभी-अभी इंटरव्यू देखा और फिर ये ट्वीट किया. मेरी आंखें भर आई हैं. आज हमारे बेटे उतने ही बड़े हैं जितने हम तब थे जब हमने साथ काम किया था. लव यू लोड्स.' आपको बता दें कि साल 1995 में बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना ने फिल्म 'बरसात' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दोनों अब दो-दो बच्चों के माता-पिता हैं. बॉबी के बेटे का नाम आर्यमान. वहीं ट्विंकल और अक्षय कुमार के बेटे का नाम आरव है.
Overwhelmed with the love and affection showered on me!! ???????? This acceptance and appreciation will be my most cherished reward ... love you all ... Excited for more to come... love love love ❤️#ClassOf83 #Aashram pic.twitter.com/5Z4xyW626d
— Bobby Deol (@thedeol) September 1, 2020
वहीं अपनी फिल्म के 25 साल पूरे होने पर, बॉबी ने अपनी फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है- 'फिल्मों में मुझे 25 साल हो गए हैं. एक जर्नी जो 1995 के अक्टूबर में शुरू हुई थी. एक शानदार और इमोशनल. मैं गर्व से कहता हूं कि मैंने इस दौरान कई अप्स एंज डाउन देखे हैं. इन 25 सालों में मैंने एक चीज सीखी कि कभी हार मत मानो, हमेशा आगे बढ़ते रहो'. आपको बता दें कि बॉबी ने इस साल अपना डिजिटल डेब्यू किया. उनकी वेब सीरीज 'क्लॉस ऑफ 83' और 'आश्रम' को दर्शकों ने काफी सराहा है.