Dharmendra Bobby Deol Bonding: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का कहना है कि पिता धर्मेंद्र के साथ उनकी बॉन्डिंग समय के साथ बेहतर हुई है. दरअसल, जब बॉबी छोटे थे तो धर्मेंद्र उन्हें उतना वक्त नहीं दे पाए थे. वह हमेशा फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते थे और उनका ज्यादातर वक्त सेट पर ही बीतता था. धर्मेंद्र अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए दिन रात मेहनत करते थे और यही वजह है कि वह हमेशा काम में बिजी रहे और घर-परिवार को उतना वक्त नहीं दे पाए.


बॉबी ने एक इंटरव्यू में कहा, पापा कई बार शूट लोकेशन पर मुझे लेकर जाते थे लेकिन तब भी वह बिजी हो जाते थे. वह दिन रात काम करने थे ताकि हमारी लाइफ अच्छे से चल पाए.कई बार वह सेट पर ही सो जाते थे. अब एज बढ़ने के बाद उनके पास वक्त है तो हम काफी समय साथ में बिताते हैं. हम खूब बात करते हैं नहीं तो पहले तो हमारी बात ही नहीं होती थी.




अपने बचपन से सीख लेते हुए बॉबी अपने बेटों आर्यमान और धरम के साथ खूब वक्त बिताते हैं. वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे भी वही फेस करें जो उन्होंने बचपन में फेस किया है. उन्हें अपने पिता की कमी महसूस ना हो. बॉबी बोले, मैं अलग जनरेशन से हूं. मैं मानता हूं कि अपने बच्चों को वक्त देना बहुत जरुरी है क्योंकि इससे वो आपके पास आते हैं. आपको अपने बच्चों का दोस्त बनने के लिए बूढ़े होना जरुरी नहीं है.




बॉबी ने ये भी कहा कि वह अपने पिता से बेहद मोटिवेटेड फील करते हैं क्योंकि 86 साल की उम्र में भी वह काम कर रहे हैं. पहले वह कहते थे कि वह केवल 70 साल की उम्र तक काम करेंगे लेकिन उनके अंदर आग अभी भी बाकी है और वह और काम करना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें-  


Alia Ranbir Wedding: नहीं थम रहा है रणबीर आलिया की शादी का क्रेज, अब सामने आई कपल की बेहद खास अनदेखी झलक


Sunny Deol Leaked Picture: सनी देओल की फिल्म के सेट से तस्वीर हुई लीक, बड़ी दाढ़ी में उदास बैठे आए नज़र