Bobby Deol Instagram Photos: बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) ने हाल ही सोशल मीडिया पर अपने बचपन के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में बॉबी देओल के साथ ही उनकी दोनों बहनें विजेता (Vijeta) और अजेयता (Ajeyta) भी दिखाई दे रही हैं. बॉबी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक पल के लिए यह समझ पाना मुश्किल सा हो जाता है कि इनमें बॉबी देओल कहां हैं. तो जनाब आपकी इस मुश्किल को हल किए देते हैं, यह तस्वीर तब की है जब बॉबी मुश्किल से एक साल के रहे होंगे. तस्वीर में बॉबी को अपने पिता धर्मेन्द्र (Dharmendra) की गोद में देखा जा सकता है.
वहीं, पास ही एक्टर की दोनों बहनें मौजूद हैं. आपको बता दें कि धर्मेन्द्र ने दो शादियां की हैं. लीजेंड्री एक्टर की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई है जिससे उन्हें दो बेटियां विजेता और अजेता और दो बेटे सनी और बॉबी हुए थे. वहीं, धर्मेन्द्र ने दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी जिससे उनके यहां दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल का जन्म हुआ था. बहरहाल, यह पहली मर्तबा नहीं है जब बॉबी ने कोई थ्रोबैक फोटो शेयर किए हों, इससे पहले भी एक्टर ने अपने भाई सनी देओल के जन्मदिन पर एक रेयर पिक्चर शेयर की थी.
इस पिक्चर के साथ बॉबी ने कैप्शन में लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे भईया आप ही मेरा संसार हैं’. बात यदि करियर फ्रंट की करें तो वेबसीरीज ‘आश्रम’ में बॉबी के काम की काफी तारीफ हुई है. एक्टर सीरीज के तीसरे पार्ट में भी नज़र आने वाले हैं. वहीं बॉबी के पास नेटफ्लिक्स का एक प्रोजेक्ट ‘पेंटहाउस’ भी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘पेंटहाउस’ में बॉबी देओल के साथ अर्जुन रामपाल भी नज़र आने वाले हैं.
लाइमलाइट से दूर रहते हैं Bobby Deol के बेटे Aryaman, हैंडसम लुक्स के आगे पिता भी हैं फेल!