80 और 90 के दशक में नीलम बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक थीं. बैंकॉक में पली पढ़ी नीलम ने 1984 में फिल्म जवानी से बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद कई फिल्मों में काम किया. उनकी सबसे सफल जोड़ी गोविंदा के साथ रही. हालांकि दोनों की बॉन्डिंग निजी जिंदगी में भी काफी चर्चा में रही. गोविंदा से नीलम का रिश्ता टूटा और फिर वह धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ नज़दीक आ गईं.यह जोड़ी अपने रिलेशनशिप को लेकर बेहद सीरियस थी लेकिन इनका मिलन हो नहीं पाया.



दरअसल, नीलम और बॉबी के रिश्ते में धर्मेन्द्र विलेन बनकर उभरे थे. वह नहीं चाहते थे कि उनका बेटा किसी एक्ट्रेस के साथ अपना घर बसाए इसलिए उन्होंने बॉबी को नीलम के पास जाने से रोक लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी ने नीलम के साथ रिश्ता बढ़ाने की खूब कोशिश की लेकिन धर्मेंद्र ने उनकी दाल गलने नहीं दी और नतीजतन दोनों को अपनी राहें जुदा करनी ही पड़ीं.



नीलम ने इस ब्रेकअप को लेकर किसी को कोई दोष नहीं दिया था. उन्होंने कहा था कि दोनों आपसी सहमति ए अलग हुए थे और इसमें किसी का कोई दोष नहीं था. इसके बाद बॉबी की शादी बहुत बड़े बिजनेसमैन की बेटी तान्या से हुई. वहीं, नीलम की यूके के बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से शादी हुई जो कि नहीं टिकी. इसके बाद नीलम ने टीवी एक्ट्रेस समीर सोनी को अपना दूसरा हमसफर चुना.