बॉबी देओल की 'आश्रम' में इन बाबाओं की जिंदगी की मिलती है झलक- कोई है रेप का दोषी तो कोई है हत्यारा
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'आश्रम' ओटीटी प्लेटफार्म पर खूब हंगामा मचा रही है. इस सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने 'बाबा निराला' की भूमिका निभाई है.
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'आश्रम' ओटीटी प्लेटफार्म पर खूब हंगामा मचा रही है. इस सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने 'बाबा निराला' की भूमिका निभाई है. प्रकाश झा (Prakash Jha) के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज की कहानी गुरमीत राम रहीम, आसाराम के साथ-साथ कई बाबाओं की जिंदगी से मिलती-जुलती बताई जा रही है. चलिए जानते हैं इन बाबाओं के बारे में.
Gurmeet Ram Rahim Singh - डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का केस भी काफी चर्चा में रहा था. राम रहीम पर अपनी शिष्याओं के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था. लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने और उन्हें धमकी देने के अपराध में राम रहीम को 20 साल की सज़ा सुनाई गई थी. उनकी गिरफ्तारी के वक्त बाबा के समर्थकों ने खूब हंगामा किया था.
Asaram Bapu - बाबा आसाराम भी इस वक्त जेल में अपने दिन काट करे हैं. साल 2013 में आसाराम के खिलाफ यूपी की रहने वाली 12वीं क्लॉस की एक लड़की ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जोधपुर लाया गया था.
Swami Om - स्वामी ओम उर्फ विनोदानंद झा 'बिग बॉस' के सीजन 10 में कंटेस्टेंट रह चुके हैं. शो के दौरान बाबा ओम पर महिला कंटेस्टेंट को गलत तरीके से छूने के आरोप लगे थे.
Narayan Sai - बाबा आसाराम का बेटा नारायण साईं भी बलात्कार के आरोप में जेल की हवा खा रहा हैं. साल 2013 में नारायण के खिलाफ सूरत की दो बहनों ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी.
Nithyananda - साल 2010 में नित्यानंद की एक अश्लील वीडियो सामने आई थी. सूत्रों के अनुसार उस सीडी में नित्यानंद एक एक्ट्रेस के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे. हालांकि बाद में वो जमानद पर रिहा हो गए थे.