वैलेंटाइन डे से पहले आई बड़ी खबर, अली फज़ल और ऋचा चड्ढा इस महीने कर सकते हैं शादी !
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल जल्द शादी कर सकते हैं. दोनों 2013 में 'फुकरे' के सेट पर मिले थे और अब पांच साल से डेटिंग कर रहे हैं. अली और ऋचा जून या जुलाई महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
![वैलेंटाइन डे से पहले आई बड़ी खबर, अली फज़ल और ऋचा चड्ढा इस महीने कर सकते हैं शादी ! Bollywod Actress richa chaddha and ali fazal reveals wedding plan, details inside वैलेंटाइन डे से पहले आई बड़ी खबर, अली फज़ल और ऋचा चड्ढा इस महीने कर सकते हैं शादी !](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/13204521/Richa-Chaddha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म 'फुकरे' के सेट पर मिले ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) और अली फज़ल (Ali Fazal) पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब खबर है कि कपल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाला है. लवबर्ड्स अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों जून-जुलाई के महीने में शादी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी समारोह दिल्ली और मुंबई में आयोजित किया जाएगा. दोनों परिवार संभावित स्थानों की एक लिस्ट तैयार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें तारीख तय होने के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा.
हालांकि दोनों कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. ऋचा चड्ढा और अली फज़ल अक्सर एक साथ अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं. दोनों की जोड़ी को एक साथ फैन्स भी बेहद पसंद करते हैं. दोनों सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार का खुलकर इजहार करते रहते हैं.
View this post on Instagram❤️ . . . #RichaTravels #BeachBum #BeachBae #travelgram #RichaChadha #VacayMode
फिल्म 'फुकरे' की शूटिंग के दौरान ऋचा और अली अच्छे दोस्त बन गए. फुकरे के दो साल के अंदर, उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी थी. इस जोड़े ने अपने रिश्ते को हमेशा मीडिया और कैमरों की नजरों से दूर रखा, लेकिन सितंबर 2017 में दोनों को सार्वजनिक रूप से देखा गया. जब ऋचा अली के साथ 74 वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उनकी हॉलीवुड फिल्म, विक्टोरिया और अब्दुल के प्रीमियर पर गई. ऋचा और अली एक साथ रेड कारपेट पर मौजूद रहने से फैन्स को खबर लग गई थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. अली फज़ल और ऋचा चड्ढा ने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर अपनी अलग पहचान कायम की है.
ये भी पढ़ें:
Kissa E Bollywood: इस एक्टर को कहा जाता था बॉलीवुड का 'पोपट', बडे़-बड़े हीरो भी मांगते थे पानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)