Rubina Diliak को उनके पति Abhinav Shukla से मिला ये खास तोहफा, देखें ये मज़ेदार वीडियो
Rubina Diliak Video: दोनों बर्थडे के दौरान केरल के ट्रिप पर पहुंचे. इस कपल ने वहां खूब मस्ती की और क्वालिटी टाइम बिताया. अभिनव शुक्ला ने रुबीना के जन्मदिन पर यादगार तोहफा दिया है.
![Rubina Diliak को उनके पति Abhinav Shukla से मिला ये खास तोहफा, देखें ये मज़ेदार वीडियो Bollywood abhinav Shukla gave a memorable gift to rubina dilaik video went viral as soon as she shared the actress Rubina Diliak को उनके पति Abhinav Shukla से मिला ये खास तोहफा, देखें ये मज़ेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/30/437c6d52897c785a7f58516d25598ef9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Diliak Instagram Video: बिग बॉस की 14 (Bigg Boss 14) की विनर रह चुकीं रुबीना दिलाइक (Rubina Diliak) ने हाल ही में अपना जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया. आपको बता दें, उनका जन्मदिन 26 अगस्त को आता है. उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने उनके जन्मदिन को और भी खास बना दिया. दोनों बर्थडे के दौरान केरल के ट्रिप पर पहुंचे. इस कपल ने वहां खूब मस्ती की और क्वालिटी टाइम बिताया. अभिनव शुक्ला ने रुबीना को जन्मदिन का यादगार तोहफा दिया है. रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है.
View this post on Instagram
वीडियो में रुबीना दिलाइक आयुर्वेदिक 'शिरोधारा' ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं, जो अभिनव ने उन्हें गिफ्ट किया है. 'शिरोधारा' एक आयुर्वेदिक उपचार है. इस ट्रीटमेंट के लिए वो टॉवल रॉब पहने नजर आ रही हैं. एक छोटे से वीडियो में रुबीना 'शिरोधारा' ट्रीटमेंट के फायदों के बारे में बात करती हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि, 'यह चिंता को कम करता है, नींद में सुधार करता है, एकाग्रता में सुधार करता है. आंखों की समस्या खत्म करता है. रक्त संचार बढ़ता है. ये पुराने माइग्रेन और सिरदर्द में लाभकारी है.’ रुबीना दिलाइक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रुबीना ने इस वीडियो के साथ एक छोटा सा मैसेज भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है- 'मेरा बर्थडे इस तरह सेलिब्रेट किया गया. अभिनव शुक्ला ने सुनिश्चित किया कि यह शानदार था. शांत वातावरण, स्वच्छ आहार और आयुर्वेदिक उपचार ने मेरे शरीर और आत्मा को फिर से युवा बना दिया है.' रुबीना दिलाइक कुछ दिन पहले बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं. उनके साथ निक्की तंबोली भी थीं. दोनों ने सभी कंटेस्टेंट से दिलचस्प टास्क करवाए थे. रुबीना दिलाइक ने हाल ही में 'अर्ध' फिल्म को साइन किया है. आपको बता दें, रुबीना की आने वाली फिल्म के लिए उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)