Kartik Aaryan बने केट विंसलेट तो Twinkle Khanna ने दिखाई जबरदस्त मेकओवर की झलक, देखें इंस्टाग्राम पर Bollywood Stars की क्रिएटिविटी
चलिए इंस्टाग्राम नाम की खिड़की से झाककर दिखाते हैं आपको कि आज दिन भर आपके फेवरेट सैलेब्स किस तरह फैंस के बीच छाए रहे.
आज बॉलीवुड स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर खूब कलाकारी दिखाई. जहां कार्तिक आर्यन केट विंसलेट बने दिखे तो वहीं ट्विंकल का मेकओवर देख फैंस की हंसी छूट गई. यानि कुल मिलाकर वीकेंड से पहले स्टार्स सोशल मीडिया पर रिलैक्स के मूड मे दिखे. चलिए दिखाते हैं सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स की क्रिएटिविटी.
हिना खान ने आज शाहीर शेख के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की धुंधली सी धलक दिखाई और कल डिटेल में पूरी जानकारी देने का वादा कर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी.
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर खाली मिले वक्त का सही इस्तेमाल करना जानती है. आज उन्होने एक वीडियो शेयर कर ये बात सही साबित कर दी. महामारी के इस दौर में जहां लोग डिप्रेस हो रहे हैं वहां जाह्नवी ने कुछ पॉजीटिव वीडियो शेयर की है.
View this post on Instagram
सनी लियोन आज पूरे परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जहां उनके साथ उनके पति डेनियल और तीनों बच्चे साथ दिखें.
सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने आज अपने पिता मंसूर अली खान की पुरानी अनदेखी तस्वीर शेयर की जिसमें वो हनीफ मोहम्मद के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर 1965 की है.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन ने आज एक मजेदार फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस का दिन बना दिया. टाइटैनिक की हीरोइन Rose तो आपको याद ही होंगी और खासतौर से उनका फेवरेट पोज़. आज कुछ उसी अंदाज में कार्तिक नजर आए.
View this post on Instagram
ट्विंकल खन्ना ने आज अपनी बेटी नितारा के लाजवाब हुनर की झलक दिखाई तो लोग हंसने से खुद को रोक नहीं पाए.
View this post on Instagram
World Menstrual Hygeine day पर आज अक्षय कुमार ने अपनी 2018 में रिलीज फिल्म पैडमैन का एक सीन इंस्टाग्राम पर शेयर किया. पूरी फिल्म ही समाज को जागरुक करने का माद्दा रखती है.
View this post on Instagram
आज आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को नींद की एक झपकी लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया वो भी उनके फेवरेट बेड पार्टनर के साथ. देखिए जरा कौन हैं वो.
View this post on Instagram
Versace Girl उर्वशी रौतेला ने आज अपनी बेहद ही खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.
View this post on Instagram
सीरीयल में भले ही सुरभि चंदना नज़र न आ रही हों लेकिन इंस्टाग्राम के जरिए ही उन्होंने फैंस को एंटरटेन करने का जिम्मा उठा लिया है. उसे वो बखूबी निभा रही हैं देखिए जरा.
View this post on Instagram
राहुल वैद्य केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी शो की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन गर्लफ्रेंड दिशा परमार को खूब याद कर रहे हैं. आज राहुल ने दिशा की प्यारी सी तस्वीर शेयर की.
View this post on Instagram
वहीं राहुल से कुछ ही घंटों पहले दिशा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दमदार कैप्शन ने फैंस को एक मैसेज दिया था.
View this post on Instagram
खतरों के खिलाड़ी की केपटाउन में शूटिंग कर रही हैं निक्की तंबोली खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. आज निक्की ने वहां से कुछ खास तस्वीरें शेयर की.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंःTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से पहले इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं Dilip Joshi