पहली पत्नी से तलाक के बाद Aamir Khan को दुख से उभरने में लगे 2 साल, नहीं कर पाए थे फिल्मों में काम
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. हालांकि, आमिर को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करने की आदत नहीं है लेकिन एक बार वो अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के बारे में बात करने से खुद को रोक नहीं पाए.
सूत्रों के मुताबिक, अपने एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने रीना से अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की. दरअसल, आमिर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan 6) में पहुंचे थे जहां उन्होंने ना सिर्फ अपने और किरण राव (Kiran Rao) के रिश्ते को लेकर बात की बल्कि उन्होंने रीना दत्ता और अपने तलाक के बारें में भी कई खुलासे किए. आमिर ने कहा- 'मैं और रीना 16 साल तक शादी के रिश्ते में रहे. हमारे अलग होने के फैसले से हम-दोनों के परिवार भी काफी दुखी थे. मैं लगभग 3-4 साल अकेला रहा. उस वक्त मैंने 2 साल तक फिल्मों में भी काम नहीं किया क्योंकि मैं उस चीज से बाहर आने की कोशिश कर रहा था. अलग होने के बाद भी मैं और रीना एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं. हम आज भी दोस्त हैं.'
रीना दत्ता और आमिर खान के दो बच्चे हैं जिनका नाम, ईरा खान और जुनैद खान है. वहीं रीना से अलग होने के बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की. आमिर और किरण का भी एक बेटा है आज़ाद राव खान. किरण राव बॉलीवुड की जानी-मानी निर्माता-निर्देशक होने के साथ-साथ एक राइटर भी हैं.
यह भी पढ़ेंः
ड्रग को लेकर हुई पूछताछ के बाद Shraddha Kapoor ने शेयर किया पहला वीडियो