कोरोना वायरस की वजह से पिछले 3 महीनों से फिल्मों की शूटिंग पूरी तरह से बंद थी, मगर अब अनलॉक की प्रक्रिया के बाद फिल्म इंडस्ट्री की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. ऐसे में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग की तैयारियों में लग गए हैं. शूटिंग के लिए आमिर लोकेशन तलाशने तुर्की पहुंच गए हैं.
इन दिनों बॉलीवुड स्टार भारत में शूटिंग ना करके फॉरन लोकेशन्स का सहारा ले रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग के लिए ब्रिटेन गए थे. कोरोनावायरस की वजह से मुंबई में फिल्हाल सिर्फ स्टूडियो के अंदर ही शूटिंग की जा रही है. खुली जगहों पर शूटिंग शुरू होने में कभी समय लग सकता है और मेकर्स इतना इंतज़ार नहीं करना चाहते इसीलिए वो अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए फॉरन लोकेशन तलाश रहे हैं.
वहीं आमिर खान तुर्की कब गए किसी को पता ही नहीं चला. हाल ही में वहां के पर्यटन अधिकारियों ने आमिर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन सब के अलावा यशराज की अगली फिल्म 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग भी अगले महीने से यशराज स्टूडियो में शुरू होने जा रही है. इसके अलावा संजय लीला भंसाली भी आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर काम शुरू करने वाले हैं.