'Zindagi Na Milegi Dobara' में सपोर्टिंग एक्टर की सूची में शामिल होने पर Abhay Deol ने निकाली भड़ास
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) ने हमेशा ही अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) ने हमेशा ही अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वहीं अभय अपनी एक्टिंग के अलावा बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि उन्होंने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (Zindagi Na Milegi Dobara) में शानदार काम किया था और इसी फिल्म को लेकर एक अवॉर्ड फंक्शन में अभय ने अपने साथ हुए गलत बर्ताव को लेकर बात की थी. सूत्रों के मुताबिक, एक अवॉर्ड शो में अभय ने कहा था कि- 'फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' 3 दोस्तों के सफर के बारे में थी मगर इस अवॉर्ड्स ईवेंट्स ने कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन को इस फिल्म का लीड एक्टर्स बना दिया. फरहान और मुझे सपोर्टिंग एक्टर्स की लिस्ट में डाल दिया.
अब एक बार फिर अभय देओल ने उस फिल्म के बारे में बात की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि- 'अभय और फरहान को उस कैटेगरी में नहीं रखते हैं जिसमें कैटरीना और ऋतिक हैं? क्योंकि वो दोनों बड़े स्टार्स हैं. फिल्म की कहानी 3 दोस्तों की जर्नी पर थी. मैं तब चुप रहा. मैंने सोचा जो भी है, भूल जाओ, मैं नहीं जाऊंगा. मैंने उस फिल्म से पहले भी काफी काम किया था. 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' मेरी 10वीं फिल्म थी.'
सूत्रों के मुताबिक अभय ने ये भी कहा कि- 'वो जो भी हुआ वो सिर्फ बेशर्मी ही नहीं, बल्कि चौंकाने वाला भी था. वो ऐसा था कि मानों कह रहे हो कि लोग क्या कहेंगे, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम ऐसा ही करेंगे क्योंकि ये हम कर सकते हैं. जो तुम्हें बड़ा स्टार लगता है उसे अवॉर्ड दो मगर फरहान और मुझे नीचा मत दिखाओ. मैं नहीं कहता कि अब वो लोग बदलेंगे या नहीं लेकिन वो अब ज्यादा सावधान रहेंगे.'