हाल में हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और गुटबाज़ी को लेकर एक बड़ी बहस शुरू हो गई है. वहीं अभय देओल भी नेपोटिज्म को लेकर सवाल उठाए हैं. अब एक बार फिर अभय ने इस मुद्दे पर सवाल उठाया है.


अभय देओल ने धर्मेंद्र के साथ अपनी एक फोटो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा, "धर्मेंद्र इंडस्ट्री से नहीं थे, मगर इसके बाद भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाई है."





अभय देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "मेरे चाचा, जिन्हें प्यार से मैं पिताजी बुलाता हूं, इंडस्ट्री से नहीं थे, बावजूद इसके उन्होंने यहां बड़ा नाम कमाया. मुझे इस बात की खुशी है कि पर्दे के पीछे चलने वाले सीन पर गंभीरता से बहस चल रही है. नेपोटिज्म एक बड़ा मुद्दा है. मैंने अपने परिवार के साथ सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है. मैं किस्मत वाला हूं कि ये विशेषाधिकार मुझे मिला है.  अपने करियर के लिए मैंने अपना रास्ता खुद बनाया."


'
इसके अलावा अभय देओल ने आगे लिखा- 'नेपोटिज्म हर जगह है, चाहें राजनीति हो बिजनेस हो या फिल्में हो और इसके बारे में अच्छी तरह से जानता था और इसी ने मुझे अपने करियर में नए डायरेक्टर-प्रड्यूसर्स के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया. मैं ऐसी फिल्में बनाने में कामयाब हुआ जिन्हें हटके माना गया. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि उन फिल्मों में से कुछ को जबरदस्त सफलता मिली. हर देश में नेपोटिज्म होता है लेकिन इंडिया में ये अलग ही लेवल पर है."


वो आगे लिखते हैं, "मुझे शक है कि दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में जाति यहां अधिक रूप से स्पष्ट है. ये जाति ही है जो तय करती है कि एक बेटा अपने पिता वाला काम करेगा और बेटी शादी के बाद गृहिणी बनेगी.' इतना ही नहीं अभय ने आगे ये भी लिखा कि 'अगर हम बदलाव लाना चाहते हैं तो हमें इस पर ध्यान देना होगा. मुझे बहुत खुशी है कि आज कई एक्टर बाहर से आ रहे हैं और अपने अनुभवों के बारे में बात कर रहे हैं. एक कलाकार पर सवाल उठाना बहुत आसान होता है. ये सब मेरे साथ भी हो चुका है लेकिन अगर हम सब एक साथ बोलेंगे तो ये काफी मुश्किल होता है.'