नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई है. तबीयत खराब होने के कारण वो सोमवार को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में अब भाग नहीं ले पाएंगे. अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी अमिताभ बच्चने ने ट्विटर पर दी है.


अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, उनके प्रशंसकों ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है. उन्हें बुखार हुआ है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. अमिताभ बच्चन को डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. यात्रा करने की अनुमति डाक्टरों नही दी है. इस बात की जानकारी अमिताभ ने रविवार शाम 6 बजकर 4 मिनट पर ट्वीट के जरिए साझा की. जिसके बाद उनके प्रशंसक चिंतित हो गए. सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, "बुखार हो गया है...! यात्रा करने की अनुमति नहीं है...दिल्ली में कल राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल नहीं पाऊंगा...काफी दुर्भाग्यपूर्ण...मुझे पछतावा है."





सोमवार को होने वाले 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने एक शूटिंग के दौरान अपनी ढलती उम्र का जिक्र किया था, उसके बाद उनका अचानक बीमार हो जाना उनके फैंस के लिए चिंता की बात है.


अनुराग कश्यप के ट्विटर फॉलोअर्स 5 लाख से घटकर हुए 75 हजार, डायरेक्टर ने कर दी शिकायत 


अनन्या पांडे की सात समंदर पार दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करते सामने आईं खास तस्वीरें, देखिए