इन दो बड़े स्टार्स से पैसा लेकर Anil Kapoor बने थे बॉलीवुड के हीरो, जानें क्या था पूरा मामला
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने 'तेज़ाब', 'राम-लखन', 'नायक', 'जुदाई', 'बेटा', 'मिस्टर इंडिया', रेस' और 'दिल धड़कने दो' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के पिता भी एक फिल्म निर्देशक थे इसके बाद भी अनिल के लिए हीरो बनने का सफर आसान नहीं था. जब अनिल कपूर इंटर में पढ़ते थे तब उनके पिता को हार्ट अटैक आया जिसके बाद अनिल ने पढ़ाई छोड़कर बड़े भाई बोनी कपूर को असिस्ट करना शुरू कर दिया. अनिल कपूर ने पूना फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना चाहा लेकिन ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए. इसके बाद अनिल कपूर ने 'हम पांच', 'हमारे तुम्हारे' और 'शक्ति' जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाए जिसके बाद साउथ फिल्मों के मशहूर निर्माताबापू ने अनिल को एक फिल्म ऑफर की, लेकिन डांस ऑडिशन में अनिल कपूर के पैर में चोट लग गई और वो फिल्म से बाहर हो गए.
View this post on Instagram
बतौर हीरो अनिल कपूर की पहली फिल्म थी 'वो सात दिन' (Woh 7 Din), मगर इस फिल्म का हीरो बनने में भी काफी मुश्किलें आईं और इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने. दरअसल, अनिल कपूर को बतौर हीरो लॉन्च करने के लिए एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक उनके भाई बोनी कपूर बनाने की तैयारी में थे. उस वक्त अनिल कपूर और उनके परिवार की आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं थी. तमिल फिल्म के राइट्स लेने के लिए 75 हज़ार रुपयों की जरूरत थी.
View this post on Instagram
उस वक्त बोनी कपूर या अनिल कपूर के पास इतने पैसे नहीं थे ऐसे में शबाना आज़मी और संजीव कुमार ने मिलकर बोनी कपूर को 50 हज़ार रुपये दे दिए और बाकी रकम का इंतज़ाम दोनों भाईयों ने कहीं और से किया. शबाना आज़मी और संजीव कुमार के दिए हुए पैसों से अनिल कपूर को बॉलीवुड में बतौर हीरो लॉन्च किया गया, फिल्म का नाम था 'वो सात दिन'. इस फिल्म के बाद अनिल कपूर ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ेंः
किस वजह से अपने दोनों बच्चों को लेकर Asha Bhosle को छोड़ना पड़ा था पति का घर