(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशन पर अर्जुन कपूर ने पहली बार कही ये बात, पास्ट पर भी किया कमेंट
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि रिश्ते में एक बाउंड्री हो और आप एक-दूसरे का पूरा सम्मान करें.
फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से चर्चा में रहती हैं जबकि कई एक्ट्रेस भले ही एक्टिंग में कुछ खास कामयाब नहीं हो पाई हों, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं मलाइका अरोड़ा. मलाइका भले ही आपने किसी बड़ी फिल्म में न देखा हो, लेकिन वह अक्सर चर्चा में रहती हैं. अभी वह अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं.
दोनों कई बी-टाउन पार्टीज़ में साथ स्पॉट किया जाता है और अक्सर दोनों वैकेशन पर भी जाते हैं. यहां से मलाइका कई बार अर्जुन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर प्यार का इजहार कर चुकी हैं. अब अर्जुन कपूर ने मलाइका के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात की. उन्होंने साफ कहा कि वह मलाइका अरोड़ा के पास्ट का बहुत सम्मान करते हैं और इस पर खुले मंच पर बात करने से बचते ही हैं.
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर ने कहा, 'मैं अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात करने की कोशिश नहीं करता, क्योंकि मुझे लगता है कि आपको अपने साथी का सम्मान करना चाहिए, और वहां एक अतीत है... और मैं उस स्थिति में रहा हूं जहां मैंने चीजों को सार्वजनिक रूप से देखा है और यह हमेशा बहुत अच्छा नहीं होता है, क्योंकि बच्चे प्रभावित होते हैं.'
अर्जुन कपूर ने कहा, 'मैं कोशिश करता हूं और एक सम्मानजनक सीमा बरकरार रहे. मैं वही करता हूं जिससे मलाइका सहज महसूस करें. और मेरा करियर मेरे रिश्ते पर निर्भर नहीं होना चाहिए. इसलिए आपको सीमाएं बनानी होंगी. मैं आज इसके बारे में बात करता हूं क्योंकि रिश्ते को एक निश्चित सम्मान दिया जाता है. हमने इसे समय दिया है. मैंने इसे स्थान देकर, और इसे आपके चेहरे पर न रखकर एक निश्चित मात्रा में गरिमा देने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें-