Bobby Deol की पहली फिल्म ‘बरसात’ के सेट पर हुआ वो कौन सा हादसा था जिसे वो 25 साल बाद भी नहीं भूल पाए
बॉबी देओल (Bobby Deol) को बॉलीवुड में काम करते हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं. साल 1995 में फिल्म 'बरसात' (Barsat) के साथ अपनी शुरुआत करने वाले बॉबी अपने करियर के 25 साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं.
बॉबी देओल (Bobby Deol) को बॉलीवुड में काम करते हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं. साल 1995 में फिल्म 'बरसात' (Barsat) के साथ अपनी शुरुआत करने वाले बॉबी अपने करियर के 25 साल पूरा होने का जश्न मना रहे हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें पहली फिल्म 'बरसात' की शूटिंग के दौरान एक गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण उनके पैर में अभी भी एक रॉड डली हुई है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बॉबी फिल्म के पहले सीन की शूटिंग कर रहे थे. इस सीन में बॉबी को घोड़े पर एंट्री करते देखा गया था. हाल ही में बॉबी देओल ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म के बारे में बताते हुए कहा- 'पहले ही सीन को शूट करते हुए वो दूसरे घोड़े से टकरा गए और उनका पैर टूट गया. चोट की वजह से उन्हें दो सर्जरी करवानी पड़ी थी'.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी ने कहा-'मेरी पहली फिल्म 'बरसात' में, मेरे भाई (Sunny Deol) मेरे इंट्रोडक्शन सीन को बेस्ट बनाना चाहते थे. हम इंग्लैंड के लेक डिस्ट्रिक्ट में थे. मेरा पहला शॉट था. मैं दूसरे घोड़े से टकरा गया और मेरा पैर टूट गया. वो बहुत बुरी चोट थी. मेरे पैर में अभी भी एक रॉड है. दो सर्जरी के बाद ये ठीक हुई'.
आपको बता दें कि बॉबी ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. हाल ही में इस खुशी को फैंस के साथ शेयर करने के लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था. बॉबी ने लिखा- 'फिल्मों में मुझे 25 साल हो गए हैं. एक जर्नी जो 1995 के अक्टूबर में शुरू हुई थी. एक शानदार और इमोशनल. मैं गर्व से कहता हूं कि मैंने इस दौरान कई अप्स एंज डाउन देखे हैं. इन 25 सालों में मैंने एक चीज सीखी कि कभी हार मत मानो, हमेशा आगे बढ़ते रहो'. इसके अलावा बॉबी ने इस साल अपना डिजिटल डेब्यू किया. उनकी वेब सीरीज 'क्लॉस ऑफ 83' और 'आश्रम' को दर्शकों ने काफी सराहा है.