बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र कई दशकों से अपनी शानदार एक्टिंग के कारण फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. धर्मेंद्र के सफल होने के पीछे कई संघर्ष की कहानियां है. आम लोगों की तरह उनके लिए भी अपनी मंजिल को पाना बहुत आसान नहीं था. एक बार जब वो इंडियन आइडियल शो 11 के मंच पर पहुंचे थे तो अपनी संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, ''मैं अपने शुरुआती दिनों में गैरेज में सोया करता था. मेरे पास घर नहीं था मुंबई में रहने के लिए, लेकिन पैसे कमाने की चाह हमेशा से मेरे अंदर थी जिस वजह से मैं पार्ट टाइम जॉब ड्रिलिंग फर्म में करता था जहां मुझे 200 रुपये मिलते थे.''


आगे उन्होंने बताया, ''मैं स्कूल के बाद अक्सर एक पुल के पास जाया करता था जहां मैं अपनी मंजिल के बारे में सोचता था. घंटों बैठा रहता था. लेकिन आज जब मैं वहां जाता हूं तो एक आवाज सुनाई देती है, धर्मेद्र तू एक्टर बन गया.'' आपको बता दें कि धर्मेद्र पंजाब के जाट परिवार से ताल्लुकात रखते हैं. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआती दिनों में कई हिट फिल्में की जिसमें दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया जैसे- फूल और पत्थर, अनुपमा सीता और गीता, यामला पागला दीवाना.


हेमा मालिनी धर्मेद्र की दूसरी पत्नी हैं. इनकी पूर्व पत्नी के दो बेटे हैं सन्नी देओल और बॉबी देओल. हेमा और धर्मेद्र की दो बेटियां हैं ईशा देओल और अहाना देओल. धर्मेद्र के पोते यानी सन्नी देओल के बेटे करन देओल भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. धर्मेंद्र ने एक बार कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी सभी आदतें उनके पोते में आए. बस वो शराब न पीए.


ये भी पढ़ें:- Lock Upp : अज़मा की ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाए जीशान ख़ान, गुस्से में उठा दिया हाथ


ये भी पढ़ें:- पूरी फ़िल्मी है इस एक्ट्रेस की लाइफ, घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर बनी थीं किशोर कुमार की चौथी पत्नी!