Dilip Kumar Passes Away: बॉलीवुड के First Khan नहीं रहे, 98 की उम्र में दिलीप कुमार का निधन
Dilip Kumar Death: 98 साल के दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.
![Dilip Kumar Passes Away: बॉलीवुड के First Khan नहीं रहे, 98 की उम्र में दिलीप कुमार का निधन Bollywood actor Dilip Kumar dies at 98 Dilip Kumar Passes Away: बॉलीवुड के First Khan नहीं रहे, 98 की उम्र में दिलीप कुमार का निधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/d75014155aae8e1cdc2cfcd992dc0b77_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dilip Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है. वो 98 साल के थे. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.
ये खबर मिलते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सभी सितारे उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
The First Khan- इंडस्ट्री के पहले खान थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्हें हिंदी सिनेमा में The First Khan के नाम से जाना जाता है. हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है.
दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई.
अभिनेत्री मधुबााल के साथ दिलीप कुमार का रिश्ता उस वक्त सुर्खियों में रहा लेकिन कभी दोनों ने शादी नहीं की. दिलीप कुमार ने 1966 में अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की. उनके आखिरी समय तक सायरा बानो उनके साथ रहीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)