दिलीप कुमार से छिपाई गई दोनों भाइयों के मौत की खबर, सायरा बानो ने बताई ये बड़ी वजह
अभिनेता दिलीप कुमार के भाई अहसान और असलम का बीते दिनों कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है. हालांकि अभिनेता को भाइयों के निधन के बारे में नहीं बताया गया है.
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, जिन्होंने हाल ही में अपने दोनों भाइयों को कोरोनोवायरस संक्रमण की वजह से खो दिया है. अभिनेता को अपने भाइयों की मौत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, उनकी पत्नी सायरा बानो ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.
बता दें कि दिलीप कुमार के भाई 90 वर्षीय एहसान खान और 88 वर्षीय असलम खान दोनों कोरोनोवायरस पॉजिटिव थे, जिन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की मौत हो गई. सायरा बानो ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, " दिलीप साहब को यह नहीं बताया गया है कि असलम भाई और एहसान भाई अब इस दुनिया में नहीं रहे. हम हर तरह की परेशान करने वाली खबरों को उनसे दूर रखते हैं."
उन्होंने कहा, "जब अमिताभ बच्चन COVID-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें इलाज के लिए नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब भी हमने उन्हें नहीं बताया था."उनके मुताबिक दिलीप कुमार अमिताभ बच्चन को काफी पसंद करते हैं.
97 वर्षीय अभिनेता के स्वास्थ्य पर अपडेट साझा करते हुए, सायरा बानो ने कहा, ''वह ठीक हैं. उन्हें क्वारंटाइन में रखना हमारी पहली प्राथमिकता है, लेकिन हाल ही में डिहाइड्रेशन के चलते उनके ब्लड प्रेशर में कुछ बदलाव हुए थे. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.''
बता दें कि 15 अगस्त को उनके भाई असलम खान का निधन हो गया था. जबकि 21 अगस्त को एहसान खान का भी निधन हो गया. कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में अबतक 68,472 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
कंगना रनौत के बयान पर संजय राउत बोले- शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध करेगी