Farhan Akhtar की फिल्म Toofan के टाइटल ट्रैक का वीडियो हुआ रिलीज, आपको भी आएगा पसंद
एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'तूफान' (Toofan) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. अब ऐसे में इस फिल्म का टाइटल ट्रेक भी सामने आ गया है...
![Farhan Akhtar की फिल्म Toofan के टाइटल ट्रैक का वीडियो हुआ रिलीज, आपको भी आएगा पसंद bollywood actor farhan akhtar film toofan title song video release Farhan Akhtar की फिल्म Toofan के टाइटल ट्रैक का वीडियो हुआ रिलीज, आपको भी आएगा पसंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/54bb139c217ad235ff3d7c9dede7adb0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी मचअवेटिड फिल्म 'तूफान' (Toofan) का टाइल सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसका नाम है 'तोडूं ताक'. आपको बता दें कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी फिल्म 'तूफान' (Toofan) की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहे हैं. फिल्म का पहला गाना 'तोडूं ताक' का वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये गाना सुनकर आपको भी जोश जरूर आएगा. ये एक रैप सॉन्ग है. मशहूर सिंगर सिद्धार्थ महादेवन की आवाज में ये टाइटल सॉन्ग जावेद अख्तर ने लिखा है. साथ ही इस गाने के म्यूजिक कंपोजर शंकर एहसान लॉय हैं.
फिल्म को प्रड्यूस किया है रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर ने. साथ ही फिल्म तूफान को डायरेक्ट किया है राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने. फरहान अख्तर के साथ फिल्म में मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. साथ ही परेश रावल फिल्म में फरहान के कोच के किरदार में दिखाई देंगे. ये फिल्म 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है.
इस वीडियो में डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा कहते हैं, ''मुक्केबाजी एक अनोखा खेल है जो हर किसी के लिए नहीं है.' वैसे उनकी बात से हम सहमत हैं, अज्जू भाई के किरदार के लिए फरहान अख्तर एक परफेक्ट विकल्प हैं. वहीं, फरहान वीडियो में बोलते हैं,'मैंने इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग नहीं ली, बस एक बॉक्सर बनने की ट्रेनिंग ली.' इसके अलावा फैंस को भी फरहान का ये बॉक्सर वाला रूप बेहद पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः
The Family Man 2 की 'राजी' उर्फ Samantha Akkineni, योगा और कार्डियो करके रहती हैं फिट
बिकिनी से लेकर को-ऑर्ड सेट तक, Karishma Tanna की इन तस्वीरों को देखकर फैंस के दिलों में लगी आग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)